MI vs RR: रोहित शर्मा पर भारी 21 साल के युवा की सनसनी, अंगद की तरह जमाया पैर, जड़ी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने ठोकी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी.
विकेटों की पतझड़ के बीच युवा बैटर मुंबई पर पड़ा भारी.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. इस सीजन के इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड के लिए कई युवा कड़ी लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक नाम राजस्थान रॉयल्स के सलामी युवा बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी है, जो मुंबई के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भारी पड़ा. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से वानखेड़े में सनसनी मचा दी है. 21 वर्षीय बल्लेबाज के सामने चैंपियंस की सारी शक्तियां फेल नजर आईं.

हम बात यशस्वी जायसवाल की कर रहे हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ सीजन का चौथा ठोका. मुंबई के खिलाफ यशस्वी ने महज गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा किया. यशस्वी ने अकेले दम पर पॉवर प्ले में टीम को 60 रन के पार पहुंचा दिया. इस मैच से पहले यशस्वी के बल्ले से 8 मैच में 304 रन निकल चुके हैं. जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. 21 साल के इस खिलाड़ी ने विरोधी टीमों में अपना खौफ बना लिया है.

इमर्जिंग प्लेयर की लिस्ट में है नाम

15 सीजन में 28 बार मारा ‘पंच’, IPL में सबसे मुश्किल हुआ ये काम, इस बार भी तरस रहीं टीम

यशस्वी अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की लिस्ट के टॉप प्लेयर्स में मौजूद हैं. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक छोर से लगातार विकेट गिरते नजर आए, लेकिन यशस्वी ने अंगद की तरह क्रीज पर पैर जमा रखा है. इस मैच में टीम के आक्रामक बैटर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच से पहले चेन्नई के खिलाफ 48 गेंद में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. अब इस मैच में उन्होंने लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ी है.

Tags: IPL 2023, MI vs RR, Rohit sharma, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link