Matthew Hayden criticizes Rohit Sharma and calls Australia weak after 1st day india vs Australia 3rd test in indore – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिल गया बहाना…पूर्व बैटर ने रोहित शर्मा को बताया घमंडी, बोले

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत ने इंदौर टेस्ट में पहली पारी में बनाए 109 रन.
रोहित शर्मा का इंदौर में नहीं चला बल्ला.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन यह भारत के पक्ष में नहीं रहा, रोहित शर्मा एंड कंपनी महज 109 रन पर ही सिमट गई. लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कहर ने पहले ही दिन भारत को वापसी करा दी.

जडेजा ने एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने टीम इंडिया को वापसी कराते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. पिछले दो टेस्ट में भी जडेजा ने मेहमानों को भारी नुकसान पहुंचाया था. दोनों टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले टेस्ट में कई बहाने सुनने को मिले थे. वहीं, एक बार फिर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ चुप्पी तोड़ी है. इंदौर में पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे.

रोहित सोचेंगे वह थोड़े आलसी थे- मैथ्यू हेडन

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया, ‘मुझे लगता है कि कुछ भूलने योग्य शॉट्स हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। रोहित शर्मा – और मैंने हमेशा टेस्ट मैच क्रिकेट के बारे में यही कहा है कप्तान सामने से नेतृत्व करता है. वह आउट कुछ ऐसा है जो रोहित पीछे देखेंगे और सोचेंगे शायद मैं थोड़ा आलसी था, शायद मैं थोड़ा आशंकित था.’

धोनी की पारी देख मारा यू टर्न, विराट कोहली ने थमाई ट्रॉफी, अब बड़ी पारी की तलाश में माही फैन

उन्होंने आगे कहा, ‘टॉस जीतकर, आप एक बड़ी छाप छोड़ना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर बनाना चाहते हैं जो इस समय कमजोर है. उनके पास अपना कप्तान नहीं है, उनके पास डेविड वॉर्नर नहीं है. यह उनके लिए बहुत कुछ खोना होगा, जिसमें उस टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा न होना भी शामिल है. मुझे लगता है शायद थोड़ी सी शालीनता के साथ थोड़ा अहंकार भी मिला हुआ था.’

Tags: India vs Australia, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Team india

[ad_2]

Source link