Mansoor Ali Khan Pataudi sent roses for 4 years to impress Sharmila Tagore

[ad_1]

हाइलाइट्स

कॉमन दोस्‍तों के जरिए हुई थी शर्मिला और नवाब पटौदी की मुलाकात
शर्मिला को इंप्रेस करने के लिए नवाब पटौदी ने भेजे थे 7 रेफ्रिजरेटर

नई दिल्‍ली. यह रियल लाइफ स्टोरी है क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच लव कनेक्शन की. यह किसी फिल्मी कहानी से कम रोचक भी नहीं है. इसमें एक शख्‍स है नवाब फैमिली से और दूसरी पक्की बंगाली फैमिली से. दोनों विपरीत सिरे आपस में मिलते हैं और उनकी मोहब्बत शादी के अंजाम तक पहुंचती है. हम बात कर रहे हैं नवाब मंसूर अली खान पटौदी और बिकनी पहनकर सबको चौंका देने वाली हिम्‍मती एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की.

शर्मिला और मंसूर दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे थे. इनकी मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी. नवाब मंसूर अली खान पटौदी शर्मिला टैगोर को इंप्रेस करने की कोशिश में थे. एक इंटरव्यू में मंसूर और शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने बताया कि अब्बा ने अम्मी को उपहार में रेफ्रिजेटर भेजे थे. वो भी एक-दो नहीं बल्कि 7. हालांकि, बॉलीवुड की बंगाली बाला को यह गिफ्ट कुछ खास पसंद नहीं आए थे, पर शर्मिला के दिल में मंसूर तब तक दस्तक दे चुके थे.

शर्मिला को मनाने के लिए भेजे तोहफे
शर्मिला टैगोर को रेफ्रिजरेटर पसंद ना आने के बाद मंसूर अली खान ने दूसरे तोहफे का चुनाव किया. वह करीब चार साल तक एक्ट्रेस को गुलाब के फूल भेजते रहे. मंसूर की मेहनत रंग लाई और शर्मिला का दिल उनके लिए ऐसा धड़का कि शादी की शहनाई बज उठी. हालांकि, दोनों के ही धर्म अलग थे और परिवार की सोच भी एक दूसरे से जुदा थी. फिर भी मंसूर और शर्मिला अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे और दोनों के परिवार शादी के लिए रजामंद हो गए. शादी के लिए शर्मिला ने अपना नाम बदलकर आयशा सुल्तान रखा.

गरीबी में बीता बचपन, बाढ़ में बह गया घर, अब 150 की रफ्तार से ढा रहा कहर

धोनी को मजाक पड़ा भारी, जड्डू की आ गई शामत, बॉलर ने माही की बोलती कर दी बंद

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने मार्च 1967 में सगाई और फिर 1969 में शादी कर ली. बता दें कि फिल्म इवनिंग इन पैरिस में शर्मिला ने बिकनी पहनी थी और एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट भी करवाया था. इसके बाद हर तरफ हंगामा बरपा हो गया था. हालांकि, शर्मिला टैगोर को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा.

Tags: Off The Field, Sharmila Tagore, Team india

[ad_2]

Source link