Legends League Cricket 2023 World Giants beat India Maharaja by 2 runs

[ad_1]

हाइलाइट्स

वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को 2 रन से हराया
हरभजन और गंभीर का करिश्माई प्रदर्शन हुआ बेकार

नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) का दूसरा मुकाबला शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच दोहा में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया महाराजा की टीम को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ दो रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 42 गेंद में 68 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं एक बेहतरीन छक्का निकला. इसके बावजूद महाराजा की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही.

गौतम गंभीर के अलावा उनके सलामी जोड़ीदार रॉबिन उथप्पा भी अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका, बुमराह के बाद अब यह स्टार खिलाड़ी हुआ IPL 2023 से बाहर

वर्ल्ड जायंट्स के लिए इस मुकाबले में रिकार्डो पॉवेल ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा क्रिस मपोफू, टिनो बेस्ट और ब्रेट ली ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

वर्ल्ड जायंट्स ने बनाए 166 रन:

इससे पहले दोहा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन ने 32 गेंद में सर्वाधिक 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 31 गेंद में 53 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा वर्ल्ड जायंट्स के अन्य बल्लेबाज इंडिया महाराजा के गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए.

हरभजन सिंह ने चटकाए चार विकेट:

इंडिया महाराजा के लिए सबसे सफल गेंदबाज हरभजन सिंह रहे. उन्होंने टीम के लिए दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. इसके अलावा प्रवीण तांबे ने दो और इरफान पठान ने एक विकेट चटकाए.

Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, Legends League Cricket

[ad_2]

Source link