KS Bharat hit a U turn in cricket after seeing MS Dhoni brilliant innings now looking for a big innings in ind vs aus 3rd test

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है.
इस सीरीज में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Indiav vs Australia) टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाया गया है. जिसमें से एक नाम केएस भरत (KS Bharat) का भी है. इस खिलाड़ी का अबतक करियर शानदार रहा है. लंबे समय से वह सेलेक्टर्स की रडार में थे. लेकिन विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसा रामबाण मौजूद था. अब भरत ने पंत के स्थान पर टीम इंडिया में जगह बनाई है.

केएस भरत बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में अंडर-13 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 12 साल की उम्र में कोच कृष्णा राव ने उन्हें एक विकेटकीपर बनने की सलाह दी. लेकिन एक दौर ऐसा आया था जब इस खिलाड़ी को अंडर-16 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन बॉल ब्वॉय होने के दौरान भरत ने कुछ ऐसा देखा कि क्रिकेट में फिर यू टर्न मार लिया.

धोनी की एक पारी ने बदल दी किस्मत

भरत ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन उन्हें 2005 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की पारी याद आ गई. उस दौरान धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी. मैदान में भरत एक बॉल ब्वॉय थे, उन्होंने धोनी की इनिंग को करीब से देखा. जिसके बाद भरत ने क्रिकेट में वापसी की ठान ली. साल 2012 में उन्होंने 19 साल की उम्र में अपना रणजी डेब्यू किया था. 2015 में भरत रणजी क्रिकेट के इतिहास में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने. उसी साल उन्होंने 9 मैच में 758 रन जड़े थे.

ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान, टीम में लौट आई जान, द्रविड़ और रोहित का उल्टा पड़ गया दांव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी की तलाश

भरत को 2019 में बांग्लादेश के खिलाप पिंक बॉल टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, लेकिन विराट कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें थमा दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भरत को मौका दिया जा रहा है. अभी तक दो टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर सके हैं. वहीं, इंदौर में पहली पारी में भी वह महज 17 रन पर आउट हो गए. दूसरी इनिंग में इस खिलाड़ी को एक बड़ी पारी की तलाश होगी.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ks bharat, Ms dhoni, Team india

[ad_2]

Source link