IPL Auction 2023: भाई! पक्‍का हो गया, इस बार तो यही टीम फाइनल खेलेगी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. चेन्नई सुपर किंग्स…एमएस धोनी की टीम…आईपीएल की सबसे फेवरेट टीम, जिसने लीग में 4 बार ट्रॉफी जीती है. इसके फैंस बेसब्री से ऑक्‍शन का इंतजार कर रहे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ कि लोग बोल पड़े…भाई! पक्‍का हो गया इस बार तो सीएसके ही फाइनल खेलेगी. सीएसके लिए 2022 का सीजन बेहद खराब रहा था. टीम प्‍लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और 10 में से 9वें नंबर पर रही थी.

आईपीएल के 2016 सीजन में 2 नई टीमों को शामिल किया गया था. गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स. धोनी के पास पुणे की कमान थी. हालांकि, 2017 में उन्‍हें कप्‍तानी से हटा दिया गया. इस टीम के ओपनर थे अजिंक्य रहाणे और मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्‍मेदारी थी बेन स्‍टोक्‍स पर. 2017 में पुणे की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची और महज 1 रन से खिताब से चूक गई. उसे शिकस्‍त दी थी मुंबई इंडियंस ने.

News18 Hindi

कौन हैं हैरी ब्रूक? जिनका IPL Auction में लगा जैकपॉट… दादी के छलक उठे आंसू.. विराट कोहली से क्यों हो रही तुलना

” isDesktop=”true” id=”5104057″ >

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्‍शन के जरिए धोनी एक बार फ‍िर बेन स्‍टोक्‍स और अजिंक्‍य रहाणे को अपने पाले में ले आए हैं. इस तिकड़ी को देखते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस बार टीम का फाइनल में पहुंचना तय है. हो सकता है टीम आईपीएल 2023 का खिताब भी जीत जाए, क्‍योंकि तब धोनी कप्‍तान नहीं थे पर इस बार हैं.

ऑक्‍शन में सीएसके ने लंबी बिडिंग वॉर के बाद इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स को 16.25 करोड़ में रुपये में खरीदा. वहीं, टीम ने अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस (50 लाख रुपये) में ही हासिल कर लिया. इनके अलावा चेन्‍नई ने ऑक्‍शन में काइल जेमिसन (1 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (60 लाख रुपये), शेख रशीद (20 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये)  और अजय मंडल (20 लाख रुपये) को भी खरीदा.

IPL 2023 Remaining Purse : कौन सी टीम सबसे कंजूस…प्‍लेयर्स भी पूरे…फिर भी पर्स में बचा लिए करोड़ों

सीएसके ने इन्हें किया था रिटेन: एमएस धोनी, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे.

[ad_2]

Source link