IPL 2023 Final: शुभमन के बल्‍ले से हो रही रनों की बारिश, कई और रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम!

[ad_1]

नई दिल्‍ली. बारिश की बाधा झेल रहा आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मैच हो पाएगा या नहीं, यह सवाल क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में रह-रहकर उमड़ रहा है. अहमदाबाद में बारिश के चलते रविवार 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच IPL का फाइनल नहीं खेला जा सका और अब यह रिजर्व डे सोमवार 29 मई को खेला जाएगा. मौसम विभाग के सोमवार के अनुमान भी उत्‍साह बढ़ाने वाले नहीं हैं और तूफानी हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है. बारिश के कारण फाइनल न हो पाने की स्थिति में लीग मैचों के बाद शीर्ष पर रहने के कारण गत विजेता गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

हालांकि गुजरात के समर्थक भी यही चाहेंगे कि मैच हो और उन्‍हें शुमभन गिल (Shubman Gill) सहित अन्‍य प्‍लेयर्स के खेल का जलवा देखने को मिले. जोरदार फॉर्म में चल रहे शुभमन रनों और रिकॉर्डों का अंबार लगा रहे हैं. फाइनल में (अगर खेल संभव हुआ तो) वे कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

सीजन में सबसे ज्‍यादा चौके-छक्‍के का रिकॉर्ड
शुभमन ने अब तक 16 मैचों की 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 60.78 के औसत से 851 रन (78 चौके, 33 छक्‍के) बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक हैं.आरसीबी के फाफ डुप्‍लेसी (Faf du Plessis) के 730 रनों का रिकॉर्ड तो क्‍वालिफायर-2 में वे पीछे छोड़ ही चुके हैं, फाइनल में उनके पास इस सीजन में सबसे ज्‍यादा चौके और छक्‍के का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा. सीजन में सबसे ज्‍यादा चौके राजस्‍थान रॉयल्‍स के यशस्‍वी जायसवाल (82 चौके) और छक्‍के आरसीबी के डुप्‍लेसी (33 छक्‍के) ने लगाए हैं. गिल अगर पांच चौके और तीन छक्‍के लगाने में सफल हुए तो ऐसा कर लेंगे.

जोस बटलर के 863 के स्‍कोर पर भी नजर
आईपीएल-2022 राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler) ने 4 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 863 रन बनाए थे. 13 रन बनाकर शुभमन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

अंबाती रायुडू के बाद धोनी के साथी सहित कई दिग्गज ले सकते हैं संन्यास, 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी लिस्ट में

बन सकते हैं 900 रन बनाने वाले दूसरे बैटर
फाइनल में 49 रन बनाते ही शुभमन आईपीएल के एक सीजन में 900 रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन सकते हैं. एक सीजन में अब तक 900+ रन विराट कोहली (Virat Kohli) ही बना सके हैं. फाइनल में 49 रन बनाकर शुभमन ऐसा कर सकते हैं. यही नहीं, शुभमन से जीटी के फैन, सीजन का चौथा शतक लगाने की भी उम्‍मीद लगाए हैं. हालांकि यह दूर की कौड़ी लगती है लेकिन ऐसा हुआ तो शुभमन एक सीजन में सर्वाधिक शतक के विराट कोहली और जोस बटलर के 4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट ने 2016 और बटलर ने 2022 में यह कारनामा किया था.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Shubman gill

[ad_2]

Source link