IPL 2023: 2 साल से दिख रहा सुपर ओवर का सूखा, किस सीजन में लगी थी झड़ी, पहली बार कब दिखा रोमांच का डोज?

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल का पहला सुपर ओवर 2009 में खेला गया था.
आईपीएल 2022 में नहीं देखने को मिला था सुपर ओवर.

नई दिल्ली. आईपीएल के कई मुकाबलों में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है. लेकिन जब मुकाबला सुपर ओवर तक चला जाए तो सभी फैंस की सांसे आखिरी गेंद तक थमी रहती हैं. आपीएल 2023 में भी हमें एक से बढ़कर एक करीबी मुकाबले देखने को मिले, जिनमें मैच अंत तक तराजू पर रखा नजर आया. लेकिन अभी तक इस सीजन में एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है.

16वें सीजन में अभी तक 53 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन सुपर ओवर का सूखा लगातार जारी है. पिछले सीजन में भी कई मुकाबले अंत तक गए लेकिन सुपर ओवर तक एक भी मुकाबला नहीं पहुंचा. इस लीग के इतिहास में ऐसे 6 सीजन आए जिनमें सुपर ओवर का सूखा देखने को मिला था. आईपीएल के उद्घाटन वर्ष 2008 में कोई सुपर ओवर नहीं हुआ. उसके बाद साल 2011, 2012 में लगातार 2 साल एक भी मैच सुपर ओवर तक नहीं पहुंचा. वहीं, 2016 और 2018 में भी सुपर ओवर का सूखा देखने को मिला था.

किस साल लगी सुपर ओवर की झड़ी

शुभमन गिल 23 साल में बने क्रिकेट के हीरो, अब फिल्मी दुनिया में सुपर हीरो, स्पाइडर-मैन बनकर मचाई धूम!

आईपीएल में सबसे पहला सुपर ओवर 2009 में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. उस दौरान दोनों टीमों ने 150 रन बनाए थे और सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की जीत हुई. वहीं, साल 2020 में सबसे ज्यादा सुपर ओवर वाला साल साबित हुआ. इस सीजन कुल 4 सुपर ओवर खेले गए. इसके अलावा 2013 और 2019 सीजन में 2-2 सुपर ओवर खेले गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा 16वें सीजन में आने वाले मुकाबलों में सुपर ओवर देखने को मिलता है या फिर यह सीजन भी सूखे के साथ खत्म हो जाएगा.

Tags: IPL 2022, IPL 2023, IPL records

[ad_2]

Source link