IPL 2023: 10 करोड़ का खिलाड़ी हो रहा फ्लॉप, प्‍लेऑफ के मुहाने पर खड़ी LSG की डगर कठिन

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इस उम्‍मीद में रिटेन किया था कि वे अपने 2022 सीजन के अपने प्रदर्शन को और आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर के स्‍पीडस्‍टर आवेश ने IPL-2022 के 13 मैचों में 23.11 के औसत से 18 विकेट हासिल किए थे और वे बॉलिंग में टीम के टॉप परफॉर्मर थे. लखनऊ को पिछले सीजन में प्‍लेऑफ में पहुंचाने में इस प्रदर्शन का बहुत योगदान था. ऐसे में 10 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे गए आवेश को रिटेन करने के एलएसजी के पास पर्याप्‍त कारण थे लेकिन मौजूदा सीजन अब तक इस गेंदबाज के लिए अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है.

आईपीएल 2023 में अपने 9 मैचों में आवेश ने अब तक 35.36 के ऊंचे औसत और 9.75 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं. स्‍वाभाविक है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम प्रबंधन अपने प्रमुख गेंदबाज से इससे कही बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए है. आवेश के गेंद के साथ इस ‘कमजोर’ प्रदर्शन के कारण ही एलएसजी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में मोहसिन खान (Mohsin Khan)को प्‍लेइंग-11 में स्‍थान दिया था. इंजुरी से उबरकर टीम में वापसी करने वाले मोहसिन ने इस मैच में कमाल का आखिरी ओवर फेंककर टीम को जीत दिलाई थी, वाहवाही बटोर ले गए थे.

विकेट लेने के साथ इकोनॉमी रेट में भी सुधार की जरूरत
13 मैचों के बाद 15 अंकों के साथ आईपीएल प्‍लेऑफ में प्रवेश के मुहाने पर खड़ी टीम के सामने अब दुविधा यह है कि आगे के मैचों में वह मोहसिन को खिलाए या आवेश को या फिर दोनों को. अपनी कद-काठी के कारण आवेश अपनी गेंदों को अच्‍छी खासी गति देने में सफल रहते हैं लेकिन गेंदों की सटीकता के मामले में अभी उन्‍हें काफी कुछ सीखना है. वे यॉर्कर तो फेंक लेते हैं लेकिन गति में बदलाव के जरिये बैटर्स को चकमा नहीं दे पाते. शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में अपनी इकोनॉमी को बेहतर बनाने के लिए उन्‍हें कटर्स और Knuckle बॉल जैसे ‘अस्‍त्र’भी अपने ‘तरकश’ में रखने होंगे. टीम इंडिया के लिए 5 वनडे और 15 टी20I खेल चुके आवेश ऐसा करके अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकेंगे.

मोहसिन की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण वे आक्रमण को विविधता प्रदान करते हैं. यूपी के इस तेज गेंदबाज के लिए भी आवेश की तरह पिछला आईपीएल सीजन बेहतरीन रहा था.आईपीएल-2022 में 9 मैचों में मोहसिन ने 14.07 के औसत और 5.96 की इकोनॉमी से 14 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के कारण उन्‍हें टीम इंडिया का दावेदार भी माना गया था लेकिन इसके बाद से मोहसिन का ज्‍यादातर वक्‍त चोट से उबरने में ही बीता है.

आईपीएल में उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर
आवेश को 14 मई 2017 को IPL- 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था.2018 में उन्हें आईपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा खरीदा गया था, इसके बाद वे 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े हैं. 2017, 2019 और 2020 के सीजन में तो उन्‍हें केवल एक-एक मैच खेलने को मिला. 2018 के सीजन में दिल्‍ली के लिए छह मैचों में उन्‍होंने चार विकेट लिए थे.

2021 में दिया सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन
आवेश ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2021 के सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से खेलते हुए दिया था तब उन्‍होंने 16 मैचों में 18.75 के औसत और 7.37 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर लखनऊ सुपर जायंट्स में 2022 सीजन के लिए उन्‍हें 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था. एलएसजी के लिए पिछले सीजन में उन्‍होंने 18 विकेट लिए थे लेकिन मौजूदा सीजन अब तक उनके लिए निराश करने वाला ही रहा है.

Tags: Avesh khan, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Mohsin Khan

[ad_2]

Source link