IPL 2023: सबसे लंबा छक्‍का RCB के दिग्‍गज के नाम, टेस्‍ट क्रिकेट से ले चुका संन्‍यास

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 के मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, खेल का रोमांच क्रिकेटप्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन में अब तक 17 मैच (बुधवार के राजस्‍थान रॉयल्‍स vs चेन्‍न्‍ई सुपरकिंग्‍स मैच तक) हो चुके हैं जिसमें दर्शकों को 497 चौके और 259 छक्‍के देखने को मिले हैं. वैसे तो जोस बटलर, डेविड मिलर, शिखर धवन, निकोलस पूरन, एमएस धोनी, शिवम दुबे और शिमरॉन हेटमायर जैसे गेंद पर तगड़ा प्रहार करने वाले कई बल्‍लेबाज हैं लेकिन आईपीएल 2023 में सबसे लंबे छक्‍के का रिकॉर्ड फिलहाल एक ऐसे बल्‍लेबाज के नाम पर है जो तगड़ी हिट के लिए कम ही जाना जाता है.

यह बल्‍लेबाज हैं रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसी (Faf du Plessis). टेस्‍ट क्रिकेट से वर्ष 2021 में संन्‍यास ले चुके डु प्‍लेसी ने टूर्नामेंट के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के रवि बिश्‍नोई के खिलाफ जो छक्‍का जड़ा था वह 115 मीटर की दूरी तरह पहुंचा था. आईपीएल के मौजूदा सीजन का यह अब तक का सबसे लंबा छक्‍का है. एलएसजी के खिलाफ इस मैच में फाफ ने 46 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और इतने ही छक्‍के शामिल थे. यह अलग बात है कि उनकी इस पारी के बावजूद आरसीबी को इस मैच में एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा था, एलएसजी ने मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी की ओर से बनाए गए 212 रन के स्‍कोर को 9 विकेट खोकर चेज कर लिया था.

शिवम दुबे लगा चुके है 102 मीटर का छक्‍का
चेन्‍न्‍ई सुपरकिंग्‍स के शिवम दुबे इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं जिन्‍होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 102 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा था. शिवम ने भी रवि बिश्‍नोई की गेंद पर ही यह छक्‍का लगाया था. तीसरे स्‍थान पर संयुक्‍त रूप से कोलकाता नाइटराइडर्स के तीन और मुंबई इंडियंस का एक बल्‍लेबाज हैं. केकेआर के रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और रहमनुल्‍ला गुरबाज तथा एमआई के नेहाल वाढेरा 101-101 मीटर लंबे छक्‍के लगा चुके हैं.

एल्‍बी मोर्कल जमा चुके 125 मीटर का छक्का
वैसे समग्र रूप से देखें तो आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा छक्‍का 2008 के सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेलते हुए एल्‍बी मोर्कल ने जड़ा था. डेक्‍कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा की गेंद पर उन्‍होंने जो छक्‍का लगाया था वह 125 मीटर का था.

Tags: Faf du Plessis, IPL 2023

[ad_2]

Source link