IPL 2023: फाफ डू प्लेसिस और विराट ने MI के गेंदबाजों को जमकर धोया, RCB को मिली बड़ी जीत

[ad_1]

हाइलाइट्स

आरसीबी को एमआई के खिलाफ 8 विकेट से मिली जीत
फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली चमके

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने एमआई को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन का शानदार आगाज किया है. मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए डू प्लेसिस ने जहां 43 गेंद में 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने 49 गेंद में नाबाद 82 रन का योगदान दिया.

आरसीबी ने 15 ओवर में हासिल किया लक्ष्य:

बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए मध्यक्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 84 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले.

यह भी पढ़ें- 2 IPL डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर भारी पड़ा इंग्लिश बॉलर

वहीं मुंबई द्वारा मिले 172 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 22 गेंद शेष रहते 16.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए डू प्लेसिस ने पांच चौके एवं छह छक्के की मदद से 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने छह चौके एवं पांच छक्के की मदद से नाबाद 82 रन का योगदान दिया.

आरसीबी ने गेंदबाजों ने चटकाए सात विकेट, एमआई को मिली दो सफलता:

मैच के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों ने सात सफलता प्राप्त की. कर्ण शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रीस टोपली, आकाश दीप, हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. वहीं के एमआई के गेंदबाजों को आरसीबी के खिलाफ दो विकेट हाथ लगे. अर्शद खान और ग्रीन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.

Tags: Faf du Plessis, IPL 2023, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

[ad_2]

Source link