IPL 2023: धवन और प्रभसिमरन के बाद एलिस ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, पंजाब को सीजन की पहली सफलता मिली

[ad_1]

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स को मिली शानदार जीत
धवन, प्रभसिमरन और एलिस चमके

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का आठवां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) के बीच गुवाहाटी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को पांच रन से जीत मिली है. दरअसल, पंजाब द्वारा दिए गए 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी. इस प्रकार पंजाब को इस सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई है.

कैप्टन सैमसन को छोड़ RR के अन्य बल्लेबाज हुए फेल:

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज कुछ खास लय में नजर नहीं आए. कैप्टन संजू सैमसन ने 25 गेंद में सर्वाधिक 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 32 रन का प्रमुख योगदान दिया. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे:

यह भी पढ़ें- गुवाहाटी में ‘गब्बर’ ने लगाई दहाड़, शतक न लगाने का रहेगा मलाल, पंजाब की हुई बल्ले-बल्ले

पंजाब के लिए धवन और प्रभसिमरन ने जमाया रंग:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अच्छे लय में नजर आए. टीम के लिए धवन ने जहां 56 गेंदों का सामना करते हुए 153.57 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. पंजाब ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था.

RR के लिए जेसन होल्डर और PBKS के लिए नाथन एलिस ने चटकाए सर्वाधिक विकेट:

राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेसन होल्डर रहे. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. वहीं पंजाब के लिए नाथन एलिस ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने दो सफलता प्राप्त की.

Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Shikhar dhawan

[ad_2]

Source link