IPL पर तमिलनाडु में मचा बवाल, धोनी की CSK पर बैन की मांग, वजह जान रह जाएंगे हैरान

[ad_1]

हाइलाइट्स

तमिलनाडु विधानसभा में सीएसके पर हुआ हंगामा
आईपीएल के फ्री टिकटों पर भी मचा घमासान

नई दिल्‍ली. चार बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मैदान में जान लड़ाए हुए हैं वहीं, तमिलनाडु में आईपीएल और सीएसके को लेकर अलग ही बवंडर खड़ा हो गया है. विधानसभा में एक विधायक ने चेन्नई सुपर किंग्‍स पर बैन लगाने तक की मांग कर दी.

तमिलनाडु विधानसभा में मंगलवार को खेल बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पट्टाली मक्कल पार्टी (पीएमके) के विधायक वेंकटेश्वरण ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर बैन लगाने की मांग की. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. वेंकटेश्वरण का कहना है कि सीएसके तमिलनाडु की टीम है, लेकिन इसमें राज्‍य का एक भी खिलाड़ी नहीं है. वेंकटेश्वरण के मुताबिक, तमिलनाडु में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में राज्‍य के एक भी क्रिकेटर को जगह नही दी जा रही है. दूसरे स्‍टेट के खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसीलिए तमिलनाडु सरकार को सीएसके पर बैन लगा देना चाहिए.

फ्री टिकट पर भी हंगामा
आईपीएल मैचों के टिकटों को लेकर भी विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद की शुरुआत एआईएडीएमके के विधायक एसपी वेलुमणि के मैच के पास मांगने से हुई. वेलुमणि का कहना था कि जब राज्‍य में उनकी पार्टी की सरकार थी तो विधायकों को आईपीएल के फ्री पास दिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा.

VIDEO: डेविड वॉर्नर फ्री हिट पर बने राइट हैंड बैटर… काम ना आया दांव… बॉलर ने यूं बचाई जान!

गौतम गंभीर को फ्री हैंड से मिली जीत, दादा की उभरी टीस, खोल दी थी ‘पठान’ की पोल

वेलुमणि ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार को 400 पास मिले हैं, पर एआईएडीएमके के विधायकों को इनमें से एक भी नहीं दिया गया. एसपी वेलुमणि ने कहा, जब हमने पास मांगा तो खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीसीसीआई के जय शाह से जाकर टिकट लो. पिछले चार साल से यहां आईपीएल नहीं हुआ है. मुझे नहीं पता कि आपको टिकट कहां से मिला. एसपी वेलुमणि के मुताबिक, उन्‍होंने खेल मंत्री से कहा है कि सभी विधायकों को फ्री टिकट मिलना चाहिए.

Tags: Csk, IPL 2023, Ms dhoni, Tamil nadu

[ad_2]

Source link