India vs Australia 3rd Test KS Bharat will be sacked from debut series as he scored 57 runs in 5 innings in border gavaskar trophy

[ad_1]

हाइलाइट्स

इंदौर में ऑस्‍ट्रेलिया की वापसी के बाद बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज रोमांचक होती जा रही है.
रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारती टीम ने नागपुर और दिल्‍ली में ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी थी.

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई तो सबसे ज्‍यादा चर्चा ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी को लेकर थी. ऋषभ पंत यूं तो एक विस्‍फोटक बैटर के रूप में जाने जाते हैं लेकिन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में जिस तरह का प्रदर्शन पंत ने किया है उसके चलते बड़ी-बड़ी टीमें बाएं हाथ के इस बैटर से खौंफ खाती है. त्रषभ पंत की गैर मौजूदमी में टीम इंडिया को टेस्‍ट सीरीज में उनके परफेक्‍ट रिप्‍लेसमेंट की तलाश थी. लंबे समय से टीम इंडिया के स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा रहे आर्मी-मैन के बेटे केएस भरत को इसका सीधा फायदा मिला. भारत के पिता भारतीय नेवी में थे.

बल्‍ला नहीं दे रहा साथ

केएस भारत टीम इंडिया में एक विकेटकीपर के तौर पर तो सफल रहे लेकिन बल्‍लेबाज के तौर पर वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे. टी20 और वनडे में पंत का हालिया रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. ऐस में टेस्‍ट टीम में उम्‍मीद की जा रही थी कि केएस भरत उनके लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे. मूल रूप से विशाखापत्‍तनम का रहने वाला टीम इंडिया का ये बल्‍लेबाज चुनौती पेश करना तो दूर खुद रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बन गया है. अबतक तीन मैचों में उन्‍हें पांच बार बैटिंग का मौका मिला. इस दौरान कोणा भारत के बल्‍ले से महज 14.25 की औसत से 57 रन ही आए हैं. इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 23 रन है. भारत को जब-जब उनकी जरूरत पड़ी, वो बल्‍ले से कोई असर छोड़ पाने में विफल रहे.

कैरेबियाई कल्‍चर से भारतीय क्रिकेटर को खास लगाव, रोहित की टीम का है हिस्‍सा, जल्‍द कप्‍तान की कर देगा छुट्टी!

छक्‍का मार..छक्‍का मार…! विराट ने छिड़का जले पर नमक! गलती दोहराने के लिए उकसाया…रोहित ने कर दिया टीम से बाहर

ईशान किशन को क्‍या मिलेगा मौका?

लंबे वक्‍त से केएस भरत टीम इंडिया में स्‍टैंडबाय विकेटकीपर के तौर पर मौजूद थे. ऋषभ पंत चोटिल हुए तो केएस भरत को मौका मिला. ऐसे में ईशान किशन को भारतीय टेस्‍ट टीम में स्‍टैंडबॉय विकेटकीपर नियुक्‍त किया गया. ईशान अबतक मौजूदा भारत-ऑस्‍ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में केवल पानी पिलाने और रोहित शर्मा का संदेश बैटर्स को पहुंचाने का काम करते हुए ही नजर आए हैं.

ऐसे में अहमदाबाद टेस्‍ट में उन्‍हें मौका दिया जा सकता है. ईशान का बैटिंग स्‍टाइल कुछ-कुछ ऋषभ पंत की तरह की विस्‍फोटक है. वो मध्‍यक्रम में टीम इंडिया की नैया पार लगा सकते हैं.

Tags: India vs Australia, Ks bharat, Rishabh Pant, Rohit sharma

[ad_2]

Source link