IND vs ENG: विराट कोहली मैनचेस्टर में भी फेल, बाहर जाती गेंद को छेड़ा और हो गए आउट- Video

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे (IND vs ENG 3rd ODI) में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इस मुकाबले में विराट को इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉपली ने शिकार बनाया. पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर विराट पवेलियन लौटे. उन्होंने 22 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन का योगदान दिया.

रीस टॉपली की बाहर जाती गेंद को विराट ने छेड़ा और कप्तान जोस बटलर ने विकेट के पीछे उन्हें लपकने में कोई गलती नहीं की. 33 साल के विराट कोहली पिछले काफी वक्त से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार फैंस को करीब 3 साल से है. विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके.

बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के पुनर्निधारित टेस्ट मैच में विराट ने दोनों पारियों में कुल 31 रन बनाए. फिर सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने वापसी की. हालांकि 9 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए उस मैच में विराट 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नॉटिंघम टी20 मैच में वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर सीरीज के पहले वनडे में वह नहीं खेले. लॉर्ड्स मैदान पर सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने केवल 16 रन बनाए और अब 17 रन बनाकर आउट हो गए.

Tags: Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Trending news, Viral video, Virat Kohli



[ad_2]

Source link