IND vs BAN, 1st Test: शाकिब अल हसन को क्यों पहुंचाया गया अस्पताल? भारत के खिलाफ क्या पहले टेस्ट में खेल पाएंगे

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत-बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अस्पताल ले जाना पड़ा

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार से चटगांव में दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले, बांग्लादेश की परेशानी बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को ट्रेनिंग सेशन बीच में ही छोड़कर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

बोर्ड अधिकारी ने यह दावा किया है कि शाकिब को कोई गहरी चोट नहीं है. उन्हें बस शरीर में जकड़न जैसी महसूस हो रही थी. इसी वजह से उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्टेडियम से अस्पताल जाने के लिए कोई दूसरी गाड़ी उस वक्त मौजूद नहीं थी, इसीलिए शाकिब को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाना पड़ा. जांच के बाद शाकिब दोबारा स्टेडियम लौटे. हालांकि, उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. शाकिब एक दिन पहले भी टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए थे.

IND vs BAN Pitch Report, Weather Forecast: चटगांव में क्‍या पूरे 5 दिन हो पाएगा लाइव एक्‍शन? केएल राहुल के कंधों पर अहम जिम्‍मेदारी

IND vs BAN, 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट घर बैठे कैसे देखें एकदम फ्री?

शाकिब भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें इसी साल जून में मोमिनुल हक के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में यह जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, बांग्लादेश टीम दोनों टेस्ट हार गई थी. जहां तक भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की बात है तो अब तक दोनों देशों के बीच 11 मैच खेले गए हैं और बांग्लादेश एक में ही जीत दर्ज नहीं कर पाया है. दोनों देशों के बीच बांग्लादेश में हुआ पिछला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था.

Tags: India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan

[ad_2]

Source link