How Axar Patel Improved his batting as a allrounder Delhi capitals coach ricky ponting revealed before IPL 2023

[ad_1]

हाइलाइट्स

अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 अर्धशतक ठोके थे
अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मचाएंगे धमाल

दुबई. अक्षर पटेल ने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट में अर्धशतक जड़ टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया. अहमदाबाद में हुए आखिरी टेस्ट में भी अक्षर का बल्ला जमकर बोला. वो शतक से भले चूक गए. लेकिन, भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बीते कुछ महीनों में अक्षर टेस्ट हो या वनडे, हर फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसा वो कैसे कर पा रहे? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसका खुलासा किया है.

रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय किए गए मामूली तकनीकी बदलावों से अक्षर पटेल को भारत का प्रभावी बल्लेबाज बनने में मदद मिली.पोंटिंग को उम्मीद है कि अक्षर आईपीएल 2023 में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे.

अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 264 रन बनाए और वह विराट कोहली (297 रन) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.

अक्षर अच्छा बल्लेबाज बनने के गुण: पोंटिंग
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था. मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है. लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था.”

‘अक्षर को तकनीक में मामूली बदलाव का फायदा हुआ’
पोंटिंग ने आगे कहा, “हमने उसकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए. हमने उसके कूल्हों और कंधों की स्थिति में मामूली बदलाव किए, जिससे उसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और शार्ट पिच गेंदों को खेलने में मदद मिली. इससे पहले शार्ट पिच गेंदें उसकी कमजोरी हुआ करती थी.”

IND vs AUS: हो गया तय, रोहित शर्मा का ‘संकटमोचक’ वनडे सीरीज से आउट! विराट के साथी की खुल सकती लॉटरी

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा टेंशन में भारत, ट्रंप कार्ड के बिना कैसे जीतेंगे खिताब? कौन बनेगा दूसरा ‘बुमराह’?

 अक्षर ने 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पांच साल तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलकर अपने खेल को निखारा. वह पिछले चार सत्र से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं.

Tags: Axar patel, India vs Australia, Ricky ponting

[ad_2]

Source link