– Honey and Cinnamon Water help to reduced belly fat know Home Remedy for obesity magic formula to weight loss – News18 हिंदी

[ad_1]

हाइलाइट्स

दालचीनी का पानी पीने से ब्लड शुगर भी कम होता है. यह मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है
दालचीनी ब्लड शुगर को भी कम करने में मदद करती है.

Belly Fat Reduced Tips: बढ़ता वजन दुनिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया में 2 अरब से ज्यादा लोग मोटापा से पीड़ित हैं. गलत खान-पान, फास्ट फूड और जंक फूड के कारण आजकल बच्चे भी आसानी मोटापे के शिकार हो रहे हैं. 2020 के आंकड़ों के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के 3.9 करोड़ बच्चे ज्यादा वजन के शिकार हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अगर किसी का बॉडी मास इंडेक्स 25 से ज्यादा है तो उसका वजन बढ़ा हुआ है लेकिन अगर बीएमआई 30 से भी ज्यादा हो जाए तो वह मोटापे की बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं. मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. मोटापे के कारण डायबिटीज, हार्ट डिजीज, किडनी प्रोबल्म, ब्रेन प्रोब्लम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. भारत में दूसरे तरह का मोटापा होता है. यहां अधिकांश लोगों के पेट में चर्बी जमा होने लगती है जो ज्यादा खतरनाक है.

वजन कम करने के लिए लोग कई तरह से मेहनत करते हैं लेकिन वजन नहीं घटता है. ऐसे में यह देखना चाहिए गलती कहां हो रही. हालांकि हमारे आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनकी मदद से आप बढ़ते वजन पर लगाम लगा सकते हैं.

दालचीनी और शहद के पानी कम होगा मोटापा
एनडीटीवी फूड की खबर के मुताबिक शहद और दालचीनी मैजिकल सुपरफूड्स है. शहद के औषधीय गुणों के बारे में हमारे आयुर्वेद में बखान किया गया है लेकिन जब शहद में दालचीनी को मिला दिया जाता है और इसका सेवन किया जाता है तो आसानी से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. शहद और दालचीनी दोनों सेहत के लिए गुणकारी है. दोनों का इस्तेमाल वेट लॉस के लिए किया जाता है. एक अध्ययन के मुताबिक शहद भूख पर लगाम लगाता है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो तेजी से वजन कम करने के लिए जिम्मेदार है.

शहद और पानी का इस्तेमाल सुबह-सुबह खाली पेट करने से वजन कम होता है, इसका प्रयोग सदियों से अपने देश में होता रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दालचीनी का पानी पीने से ब्लड शुगर भी कम होता है. यह मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है जिसके कारण तेजी से वजन भी घटता है. दालचीनी फैट को तेजी से जलाता है. अध्ययन में भी साबित हो चुका है कि दालचीनी वजन कम करने में बहुत मददगार है. और जब शहद और दालचीनी को एक साथ मिला देते हैं तो यह वजन कम करने वाला सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है. मेडिकल न्यूज टूडे के मुताबिक अध्ययन में पाया गया कि दालचीनी हाई कैलोरी या हाई फैट वाले फूड खाने से जो नुकसान होता है, उसके असर को कम करता है. अध्ययन में कहा गया है कि दालचीनी ऑवरऑल वेट लॉस प्लान बनाने में मदद करता है. दालचीनी में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण वजन कम करने वालों को अतिरिक्त मदद कर सकता है.

शहद और दालचीनी को कैसे बनाएं
दालचीनी और शहद का पानी आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है. तैयार करने के लिए एक कप पानी को उबालें और उसमें आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर मिला दें. इसके बाद इसे गैस से उतार कर ठंडा कर दें और इसमें एक चम्मच शहद मिला दें. सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन कर लें. कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा. आप इस पानी में नींबू का भी सेवन कर सकते हैं. इस पानी को बनाकर आप एक्सरसाइज से पहले और बाद में भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-लिवर के कोने-कोने से चिपकी गंदगी को निकाल देंगे ये 4 सस्ते फूड, यकृत का फंक्शन हो जाएगा चकाचक, मन भी रहेगा खुश

इसे भी पढ़ें-5 ताकतवर फूड जिसे हार्वर्ड भी मानता है जवानी का खजाना, रोज खाएंगे तो नस-नस में बरकरार रहेगी ताकत, ये है लिस्ट

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link