GT vs LSG: लखनऊ से 5.75 करोड़ रुपये लेकर सुपर फ्लॉप, टीम का बना सिरदर्द, क्या टीम इंडिया के दरवाजे होंगे बंद?

[ad_1]

हाइलाइट्स

दीपक हूडा आईपीएल 2023 में लगातार फ्लॉप रहे हैं.
गुजरात के खिलाफ हूडा का फ्लॉप शो जारी रहा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी मिले मौकों को भुनाने में जुटे हुए हैं. कुछ प्लेयर्स ने अपनी चमक से सभी को हैरान कर दिया है तो कोई किस्मत की मार खाता नजर आया है. ऐसा ही एक प्लेयर लखनऊ की टीम के पास है जो टीम का सिरदर्द बन चुका है. हम दीपक हूडा (Deepak Hooda) की बात कर रहे हैं जिनपर लखनऊ ने 5.75 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया था. गुजरात के खिलाफ (GT vs LSG) एक बार फिर इस खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप शो से लखनऊ को बैकफुट पर पहुंचा दिया.

गुजरात ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की पहाड़नुमा पारियों की बदौलत 228 रन का लक्ष्य दिया था. जवाबी कार्यवाही में लखनऊ के ओपनर्स ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन काइल मायर्स का विकेट गिरने के बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या ने दीपक हूडा पर भरोसा जताया और 3 नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेज दिया. लेकिन वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उनकी धीमी बैटिंग से टीम और दबाव में दिखी. कप्तान के एक गलत फैसले के कारण 10 ओवर में 100 रन बनाने के बावजूद टीम को 56 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

11 मैच में नहीं पार किया 20 का आंकड़ा

ऋद्धिमान साहा 2.0, चौकों-छक्कों की बौछार से उड़ाए लखनऊ के परखच्चे, स्टाईल में ठोकी आतिशी फिफ्टी

दीपक हूडा ने इस सीजन फ्लॉप ही नहीं बल्कि सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया है. वह 11 मैच में केवल 64 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. उनके बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 17 रन का है. साल 2022 में उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन करियर के अहम मोड़ पर इस फ्लॉप प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं. गुजरात से हार के बाद लखनऊ की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. केएल राहुल चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.

Tags: Deepak Hooda, IPL 2023, Lucknow Super Giants

[ad_2]

Source link