GT vs CSK : अहमदाबाद में उठेगा तूफान, विराट रिकॉर्ड होगा चकनाचूर, IPL 2023 के फाइनल में बनेगा इतिहास‍!

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्‍नई और गुजरात की होगी भिड़ंत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का सफर बस खत्‍म होने को है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में बल्ले से गर्दा उड़ाते तमाम बल्लेबाजों को फैंस का भरपूर प्‍यार मिला. हालांकि, वह बवंडर तो अब भी लोगों को याद होगा, जो आईपीएल 2016 में आया था. तब विराट कोहली ने अपने बल्ले से रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया था कि दोबारा कोई वहां तक पहुंच नहीं पाया. आईपीएल के मौजूदा सीजन में जबरस्‍त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के पास 7 साल पहले बने विराट रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.

कोहली ने 2016 में 4 शतक ठोकते हुए गेंदबाजों के ऐसे धागे खोले थे कि उन्हें रोक पाना विराट चुनौती बन गया था. उस सीजन में कोहली ने 973 रन बनाए थे, इसी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि, टाइटल तब भी उसके हाथ नहीं लगा था. ऐसा पहली और आखिरी बार हुआ था कि कोई खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में 900 रन से ज्यादा का आंकड़ा छू पाया था. इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर बीते साल बड़े रिकॉर्ड के काफी करीब थे, लेकिन उन्हें भी 900 रन तक पहुंचने में 37 रन कम पड़ गए. कोहली तक तो पहुंचने के लिए उन्हें पूरे 100 रन चाहिए थे. ऐसे में जब शुभमन गिल रविवार को फाइनल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ उतरेंगे तो उन्‍हें कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 123 रन बनाने होंगे.

GT vs CSK : 15 लाख अंदर, अब 12 पर नजर, निशाने पर ‘मैराथन मैन’, गुजरात के खूंखार बैटर की राह रोकेगा धोनी का धुरंधर!

अगर गिल ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह विराट और जोस बटलर के उस खास ग्रुप में भी शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में चार शतक जमाए हैं. वहीं, विराट के साथ क्लब 900 को ज्‍वाइन करने के लिए शुभमन गिल को 49 रन बनाने होंगे. आईपीएल 2023 में 851 रन बना चुके गिल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में फ‍िलहाल विराट कोहली और जोस बटलर के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Shubhman Gill

[ad_2]

Source link