Glenn mcgrath has taken wicket in all 3 format in last match of career big rivalry with sachin tendulkar

[ad_1]

हाइलाइट्स

विश्व कप क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की टक्कर कई गेंदबाजों से हुई
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज से टक्कर सबसे ज्यादा दिलचस्प रही

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं. कुछ ऐसे हैं जिनकी मिसाल हमेशा ही दी जाती है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर के वक्त में अपनी गेंदबाजी से हल्ला बोलने वाले कंगारू गेंदबाज की खासियत सटीक लाइन और लेंथ होती थी. उनके नाम एक बेहद अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है. अपने करियर में तीनों ही फॉर्मेट के हर आखिरी मैच की आखिरी ओवर पर उन्होंने विकेट चटकाया.

सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के बीच मैदान पर अच्छी टक्कर देखने को मिलती थी. कभी सचिन ने उनकी गेंद पर रन बटोरे तो कभी ऐसा हुआ जब वो आउट होकर वापस लौटे. इस खिलाड़ी की पूरे करियर में चर्चा सिर्फ और सिर्फ गेंद की ऑफ टू ऑफ और विकेटों के बीच की जाने वाली लगातार गेंद को लेकर हुई. वैसे उनके नाम एक बेहद अनूठा रिकॉर्ड है. टेस्ट, वनडे और टी20 को अलविदा कहने वाले मुकाबले की आखिरी गेंद पर इस गेंदबाज के नाम विकेट दर्ज है.

तीनों फॉर्मेट की आखिरी ओवर पर विकेट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का आखिरी टी20 मैच खेला था. पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड की पारी में आउट होने वाले आखिरी बैटर थे. मैक्ग्रा ने उनको रिकी पोंटिंग के हाथों 46 रन पर कैच करवाया था. श्रीलंका के खिलाफ 2007 में आखिरी वनडे खेलते हुए रसेल आर्नोल्ड को आखिरी ओवर में आउट किया था. टेस्ट की बात करें तो 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल कॉलिंगवुड को शिकार बनाया था.

Tags: Glenn McGrath, India vs Australia, Sachin tendulkar

[ad_2]

Source link