CSK vs GT: शुभमन गिल के बल्ले को चेपॉक में लग जाती है जंग, ऋतुराज CSK को जीत दिलाकर ही मानेंगे!

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 में आज 2 ओपनर्स के बीच भी जंग देखने को मिलेगी. यहां बात हो रही है गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ की. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर गुजरात और सीएसके के बीच यह अहम मुकाबला होना है. शुभमन गिल मौजूदा सीजन में 2 शतक सहारे 680 रन बना चुके हैं. वहीं ऋतुराज ने 3 अर्धशतक के दम पर 504 रन बनाए हैं. गिल भले ही अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन चेन्नई के चेपॉक मैदान पर उनका बल्ला सूख जाता है.

शुभमन गिल चेपॉक में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे यहां 4 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 78 रन ही बना सके हैं. इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. 33 रन बेस्ट प्रदर्शन है. सीएसके के खिलाफ गिल के आंकड़े को देखें, तो यह भी कुछ खास नहीं है. सुपर किंग्स के खिलाफ गिल ने आईपीएल में 11 मैच खेले हैं और 259 बनाए हैं. औसत 26 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. 23 साल के गिल मौजूदा सीजन में अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ऋतुराज ने हर मैच में ठोके अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही अर्धशतक ठोका है. आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच की बात करें तो ऋतुराज ने टाइटंस के खिलाफ 50 गेंद पर 92 रन की आतिशी पारी खेली थी. 4 चौका और 9 छक्का जड़ा था. हालांकि टीम को इस मैच में हार मिली थी. इससे पहले आईपीएल 2022 में भी गुजरात और सीएसके बीच 2 मुकाबले हुए थे और ऋतुराज ने दोनों ही मैच में बेहतरीन पारी खेली थी.

CSK vs GT: चेपॉक में टॉस होगा अहम, 7 में से 4 मुकाबले… पंड्या की नजर धोनी के खिलाफ चौके पर

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक मैच में 49 गेंद पर 53 तो दूसरे मैच में 48 गेंद पर 73 रन बनाए थे. वे 3 मैच में सीएसके के खिलाफ 218 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2023 की बात करें, तो छक्के के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ टाइटंस के शुभमन गिल से आगे हैं. गिल ने 14 मैच में 22 तो ऋजुराज ने 14 मैच में 28 छक्के लगाए हैं.

Tags: IPL, IPL 2023, Ruturaj gaikwad, Shubman gill

[ad_2]

Source link