Cheteshwar Pujara only 9 runs away from scoring 2000 runs in Border Gavaskar Trophy

[ad_1]

हाइलाइट्स

सचिन और द्रविड़ समेत इन 5 दिग्गजों के लिस्ट में शामिल होंगे चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हैं 7112 रन

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मुकाबला नौ मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में जब भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मैदान में उतरेंगे तो उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा.

सचिन और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के लिस्ट में शामिल होने के करीब पुजारा:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 से अधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के ही नाम दर्ज है. इसमें भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (3262), वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143)  शामिल है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2555) और माइकल क्लार्क (2049) ने 2000 से अधिक रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राशिद खान की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी होगी कभी, इंग्लिश क्रिकेटर ने तबियत से लगाए बैक टू बैक छक्के

वहीं बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 23 मैच खेलते हुए 51 की अधिक औसत से 1991 रन बनाए हैं. यानि चौथे टेस्ट मुकाबले में अगर वह नौ रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर:

बात करें चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 101 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 173 पारियों में 43.9 की औसत से 7112 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 19 शतक, तीन दोहरा शतक और 35 अर्द्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 206 रन है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cheteshwar Pujara, IND vs AUS, India vs Australia

[ad_2]

Source link