Auto Draft – – News18 हिंदी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन की तारीखों का ऐलान बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को कर दिया है. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 4 मार्च को शुरू हो रहा है. 26 मार्च को टूर्नामेंट का खिताबी मैच खेला जाएगा. कुल 22 मैचों का आयोजन वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में किया जाएगा. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि सभी मैच मुंबई में ही होंगे. इनका आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवॉय पाटिल स्‍टेडियम में होगा.

13 फरवरी को होगा ऑक्‍शन

बीसीसीआई की तरफ से डब्‍ल्‍यूपीएल के ऑक्‍शन की तारीख का औपचारिक ऐलान भी कर दिया है. 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कन्‍वेंशन सेंटर में नीलामी की प्रक्रिया होगी. कुल 1,525 महिला क्रिकेटर्स ने डब्‍ल्‍यूपीएल के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था. जिनमें से ऑक्‍शन के लिए केवल 409 क्रिकेटर्स को चुना गया है.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ आया घातक गेंदबाज…विराट को भी लगता है डर! जब-जब हुआ सामना… कोहली ने किया निराश

क्रिकेट टीम में खेलेगी हॉकी खिलाड़ी…भारत को टी20 विश्‍व कप जिताना है मकसद…पाकिस्‍तान से है शुरुआती भिड़ंत

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि 409 में से 256 भारतीय क्रिकेटर्स हैं जबकि 163 खिलाड़ी विदेशी हैं. इन 409 क्रिकेटर्स में से 202 कैप्‍ड और 199 अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा आठ खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं. इन 409 महिला क्रिकेटर्स में से केवल 90 की ही किस्‍मत वूमेंस आईपीएल के दौरान खुलेगी. कुल 5 टीमों से 90 स्‍लॉट को ऑक्‍शन के दौरान भरा जाएगा.

बेस प्राइज

बताया गया कि ऑक्‍शन के दौरान सबसे बड़ा बेस प्राइज 50 लाख रुपये का है. हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना सहित कुल 24 क्रिकेटर्स इस सूची में हैं. इसके अलावा 13 विदेशी खिलाड़ी भी 50 लाख के बेस प्राइज पर हैं. इसके अलावा 30 क्रिकेटर्स ने खुद को 40 लाख के बेस प्राइज पर रखा है.

Tags: Cricket news, Indian women cricketer, Women cricket

[ad_2]

Source link