Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा ने ठोके 206 रन, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

[ad_1]

नई दिल्ली. एशेज सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. बारिश की वजह से पांचवें दिन मैच पूरा मैच नहीं खेला जा सका इसके बाद भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुकाबला अपने नाम किया. इंग्लैंड से मिले 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के जबड़े से हारी हुई जीत छीन ली. कप्तान पैट कमिंस ने नाथन लायन के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. 227 रन पर टीम को एलेक्स कैरी के रूप में आठवां झटका लगा था. 281 रन के लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कमिंस ने यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौट.

उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास

इंग्लैंड की धरती पर रन बनाने को जूझ रहे उस्मान ख्वाजा ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक पारी खेल डाली. पहली पारी में शानदार 141 रन बनाकर 139 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाहर जन्में पहले बल्लेबाज बने. 321 गेंद खेलकर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से ख्वाजा ने यह शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में भी 65 रन की पारी खेल डाली. दोनों पारियों को मिलाकर इस मैच में ख्वाजा के बल्ले से कुल 208 रन निकले. 30 साल के बाद किसी बल्लेबाज ने दोनों पारी में ऐसा प्रदर्शन किया है.

इंग्लैंड ने बनाई मामूली बढत

एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने साहसिक फैसला लेते हुए पहली पारी को 8 विकेट पर 393 रन पर घोषित किया. ऑस्ट्रेलिया को 386 रन पर समेट कर 7 रन की मामूली बढ़त बनाई. इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रन का लक्ष्य देकर टीम अपने बिछाए जाल में फंसती नजर आ रही थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने के वक्त 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन की जरूरत थी. आखिरी दिन के पहले सेशन का खेल बारिश की वजह से खराब हो गया जिसने इंग्लैंड की मुश्किलों को कम किया लेकिन मैच नहीं बचा पाए.

लियोन-ब्रॉड की जबरदस्त गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर नाथन लियोन ने विकटें झटकी तो वही इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने करामाती गेंदबाजी करके दिखाई. पहली और दूसरी दोनों ही पारी में लियोन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. 40 साल की उम्र में भी स्टुअर्ट ब्रॉड का जलवा कायम है. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 3 अहम विकेट चटकाने वाले इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में भी विकटें चटकाई.

Tags: Ashes, England vs Australia, Nathan Lyon, Pat cummins, Usman khawaja

[ad_2]

Source link