Aaron Finch said england have achieved success at international level due to continuous county play

[ad_1]

हाइलाइट्स

एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के सफलता की पकड़ी नब्ज
बताया उन्हें क्यों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है कामयाबी

नई दिल्ली. क्रिकेट को अलविदा कह चुके आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) का मानना है कि लगातार काउंटी और घरेलू क्रिकेट खेलने से इंग्लैंड को हाल ही में इतनी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कार्यभार से खिलाड़ियों को एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में आसानी से ढलने में मदद मिलती है.

इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 और वनडे विश्व कप जीता और दस में से नौ टेस्ट अपने नाम किये. फिंच ने कहा कि इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर अपने शुरूआती दिनों में ही इतना क्रिकेट खेल लेते हैं कि उन्हें अलग अलग प्रारूपों में ढलने में दिक्कत नहीं होती.

यह भी पढ़ें- BGT 2023: कपिल देव ने की भविष्यवाणी, भारत 2-1 से जमाएगा कब्जा, राहुल की जगह पर उठाया सवाल

उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘‘ये युवा खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेलते हैं , खासकर अपने शुरूआती समय में. इससे इन्हें अलग अलग प्रारूप में खुद को ढालने में आसानी होती है.’’

फिंच ने कहा,‘‘क्लब क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक वे काफी मैच खेलते हैं. इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने के कारण तैयारी का तरीका भी अलग होता है.’’

Tags: Aaron Finch, Australia, County cricket, England

[ad_2]

Source link