4 साल में तीन टीमों ने भारत को 10 विकेट से हारा, 2023 में मिली करारी हार, दूसरी है शॉकिंग

[ad_1]

नई दिल्‍ली. विशाखापत्‍तनम में मिली शर्मनाक हार से एक बार फिर भारत के बल्‍लेबाजी क्रम की पोल खुल गई है. टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के सामने एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक नहीं बना सकी. यही वजह है कि भारत को इस मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. यह पहला मौका नहीं है जब भारत को इस दंश का सामना करना पड़ा हो. बीते चार साल में यह चौथा मौका है जब टीम इंडिया को किसी टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 10 विकेट से हराया है. इनमें से दो मौके तो ऐसे हैं जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भूला पाना नामुमकिन जैसा है. जबकि अन्‍य दो मौकों पर भारत को भारत में 10 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी.

ऑस्‍ट्रेलिया ने मुंबई वनडे में भारत को धोया (2020)

साल 2020 की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी. तब मुंबई में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शिखर धवन की 74 रन की पारी के दम पर 255 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने मिलकर एकतरफा जीत दिलाई. दोनों ओपनर्स ने शतक जड़े. वार्नर ने 128 और फिंच ने 110 रन बनाए.

पहली बार पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप में दी मात  (2021)

साल 2021 का टी20 वर्ल्‍ड कप यूएई में खेला गया. पहले ही मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हुआ. पाक टीम कभी वर्ल्‍ड कप के मंच पर भारत को नहीं हरा पाई थी. इस मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्‍तान ने बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान की साझेदारी के दम पर 10 विकेट से यह  मैच जीत लिया था. भारत इस वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाया था.

फैशन नहीं, दाढ़ी रखना तो है जसप्रीत बुमराह की मजबूरी, चाह कर भी नहीं हटा सकते, खुद ही बताई वजह

नवजोत सिंह सिद्धू ने साथी बैटर की कर दी धुनाई, कपिल देव के सामने ही जड़ा था चांटा, आज भी करते हैं इसपर फक्र

इंग्‍लैंड ने किया वर्ल्‍ड कप फाइनल से बाहर (2022)

साल 2022 का टी20 वर्ल्‍ड कप ऑस्‍ट्रेलिया में खेला गया. भारत ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यहां रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम का सामना सेमीफाइनल मैच में इंग्‍लैंड से होना था. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. जोस बटलर और एलेक्‍स हेल्‍स की साझेदारी ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और भारत को 10 विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

ऑस्‍ट्रेलिया ने विशाखापत्‍तनम में किया पस्‍त (2024)

आज के मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम पावरप्‍ले में ही पस्‍त हो गई. पहले 10 ओवरों के दौरान भारत का स्‍कोर पांच विकेट के नुकसान पर 51 रन था. रोहित एंड कंपनी 117 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मिशेल मार्श और ट्रेविड हेड के अर्धशतकों के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने महज 11 ओवरों में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli

[ad_2]

Source link