1000वें मैच में रन बरसे… मुंबई ने कप्तान को बर्थडे पर दिया जीत का तोहफा, टिम डेविड- सूर्य चमके

[ad_1]

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने 1000वें आईपीएल मैच में जड़ा शतक
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने खेली विस्फोटक पारी
राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट पर 212 रन बनाए थे

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर मौजूदा सीजन में जीत का चौका लगाया. राजस्थान की ओर से रखे गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 214 रन बनाए . मुंबई ने 6 विकेट से यह मैच अपने नाम किया. टिम डेविड ने आखिरी ओवर में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई. डेविड 14 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद लौटे.

213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुंबई ने 14 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित को संदीप शर्मा ने 3 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. विकेटकीपर इशान किशन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी 28 रन बनाकर चलते बने.  इशान ने 23 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. कैमरन ग्रीन 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें:यशस्वी बवाल है… 1000वें आईपीएल मैच को बनाया यादगार, ब्रैंडन मैकुलम 15 साल बाद याद आए

सीएसके के ओपनर ने कोहली को पछाड़ा, लगाई 5वीं हाफ सेंचुरी, यशस्वी जायसवाल- डुप्लेसी से टक्कर

यशस्वी के शतक के दम पर राजस्थान ने 7 विकेट पर 122 रन बनाए
इससे पहले यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट पर 212 रन बनाए. जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. वहीं मुंबई के खिलाफ इस सत्र में किसी टीम ने तीसरी बार 200 से अधिक रन बनाए. जायसवाल के इस सत्र में 400 से अधिक रन हो गए हैं और उन्होंने इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. उन्हें रिले मेरेडिथ को खासी नसीहत देते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा. मेरेडिथ ने चार ओवर में 51 रन दे डाले.

जायसवाल और बटलर ने की अर्धशतकीय साझेदारी
राजस्थान के बाकी बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल सके लेकिन जायसवाल ने रनगति को बनाये रखा. उन्होंने जोस बटलर (18) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. बटलर ने आठवीं गेंद पर खाता खोला जबकि जायसवाल ने शुरूआती ओवरों में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर को छक्के जड़े. उन्होंने मेरेडिथ के एक ओवर में चार चौके लगाकर रॉयल्स को पांच ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया. पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था.

आर्चर ने शुरुआत में लगभग 150KPH की रफ्तार से गेंद डाली
बेल्जियम में कोहनी के ऑपरेशन के बाद लौटे आर्चर ने शुरुआत में करीब 150 की रफ्तार से गेंद डाली. पहले स्पैल में हालांकि उन्होंने दो ओवर में 21 रन दे डाले. स्पिनर पीयूष चावला ने पहले ओवर में प्रभावी गेंदबाजी की और दूसरे ओवर में बटलर का विकेट लिया । राजस्थान के कप्तान संजू सैमन 14 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए. अरशद ने तीन ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए.

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह 150वां मैच था
जायसवाल ने 11वें ओवर में चावला को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. चावला ने देवदत्त पडिक्क्ल के रूप में दूसरा विकेट लिया. मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के 1000वें मैच के उपलक्ष्य में दोनों कप्तानों रोहित शर्मा और संजू सैमसन को स्मृति चिन्ह दिए. इसके अलावा राजस्थान के मुख्य कोच कुमार संगकारा और मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर को भी स्मृति चिन्ह दिए गए. अप्रैल 2013 में मुंबई के कप्तान बने रोहित का यह 150वां मैच था.

Tags: IPL 2023, MI vs RR, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Suryakumar Yadav, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link