10 रन, सामने जडेजा, लास्ट 2 गेंद… आखिरी समय क्या सोच रहे थे मोहित शर्मा, किया चौंकाने वाला खुलासा

[ad_1]

हाइलाइट्स

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में 27 विकेट चटकाए
जडेजा ने मोहित की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर सीएसके को जीत दिलाई

नई दिल्ली. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के लिए आईपीएल का 16वां एडिशन शानदार रहा. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मैच के आखिरी ओवर को भला कैसे भुलाया जा सकता है. 20वें ओवर की शुरुआती 4 गेंदे मोहित ने सही जगह पर डाली लेकिन 2 गेंदों ने उनका साथ नहीं दिया और गुजरात टाइटंस खिताब के करीब पहुंचकर चूक गई. फाइनल हारने के बाद मोहित ने खुलासा किया कि आखिरी गेंद को वह यॉर्कर डालना चाहते थे लेकिन गेंद सही जगह पर नहीं गिरी.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मोहित ने कहा, ‘ मैं आखिरी गेंद को यॉर्कर डालने के लिए दौड़ा. मैंने जिस तरह से पूरे आईपीएल में गेंदबाजी की ठीक उसी तरह आखिरी गेंद पर भी फोकस्ड रहना चाहता था. आखिरी गेंद जहां सोचा वहीं नहीं गिरी. जडेजा ने आखिरी गेंद पर बल्ला अड़ा दिया. अपनी तरफ से मैंने पूरी कोशिश की. ‘

मोहित को अभी इस बात का दुख है कि वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके. मोहित ने 14 मैचों में कुल 27 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर गुजरात की ओर मैच का रुख मोड़ दिया था. पिछले साल वह टीम के साथ नेट बॉलर थे लेकिन इस बार उन्होंने गजब की गेंदबाजी की.

विराट कोहली की शरण में यशस्वी जायसवाल, लंदन से आया वीडियो, डब्ल्यूटीसी फाइनल की कर रहे तैयारी

बकौल मोहित, ‘ फाइनल के बाद मेरी रातों की नींद गायब हो गई. मैं यही सोचता रहा कि मैं क्या अलग कर सकता था ताकि मेरी टीम चैंपियन बन सके. इस समय मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ खो दिया है. हालांकि अब मैं इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं. ‘

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर थे रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे. मोहित ने आखिरी ओवर की पहली गेंद यॉर्कर डाली जिसपर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने दौड़कर एक रन पूरा किया. इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: एक एक रन आया. अब सीएसके को आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी. पांचवीं गेंद को जडेजा ने सिक्स के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया जबकि छठी गेंद पर चौका जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी.

Tags: Csk, Gujarat Titans, IPL 2023

[ad_2]

Source link