हम खुद को दोषी मानेंगे… रोहित शर्मा ने जीत के बाद क्यों कहा ऐसा? जानिए पूरी डिटेल

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुंबई टीम 16 अंक लेकर टॉप 4 में पहुंच चुकी है
रोहित ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि यदि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही तो वह, इसका दोष किसी को नहीं देंगे. कैमरन ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी और रोहित के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो ओवर बाकी रहते 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गए हैं और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा.

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आए थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा. आप अपनी चीजे ही नियंत्रित कर सकते हैं और फिर सकारात्मक उम्मीद करते हैं. मैंने किसी से बात नहीं की है. अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं. अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा. यह वैसे काम करता है. पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद  हैं.’

यह भी पढ़ें:कैमरन ग्रीन ने ठोका शतक, मुंबई ने हैदराबाद को अपने घर में हराया, प्लेऑफ की रेस में कायम

रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था. इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था. बकौल रोहित शर्मा, ‘हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते. हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे. पंजाब के खिलाफ यहां हम तीन ओवर में 34 रन नहीं बना सके. लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे.’

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma

[ad_2]

Source link