सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतक पर कोहली का आया बयान, बताया कैसा होगा पल

[ad_1]

हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतक पर कोहली का आया बयान
बताया कैसा होगा उनके लिए वह पल

नई दिल्ली. भारतीय टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 वनडे शतकों पर बड़ा बयान दिया है. किंग कोहली ने स्वीकार करते हुए कहा है कि सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक पल होगा.

बता दें खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतकों के साथ अपने करियर को विराम दिया था. सचिन का इंटरनेशनल लेवल पर यह 100वां शतक भी था. उस समय क्रिकेट के जानकारों का मानना था कि उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही भविष्य में कोई खिलाड़ी तोड़ पाए.

यह भी पढ़ें- आज युजवेंद्र चहल बनेंगे खास! आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा उनके नाम

विराट कोहली ने मौजूदा समय में 274 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 46 शतक निकले हैं. उनके बल्ले से तीन शतक और निकलते हैं तो वह अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर लेंगे. कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल होगा.’

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 497 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 555 पारियों में 25322 रन निकले हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट की 183 पारियों में 48.93 की औसत से 8416, वनडे की 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12898 और टी20 क्रिकेट के 107 पारियों में 52.74 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं. कोहली ने खबर लिखे जाने तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मिलाकर 75 शतक लगाए हैं. ( भाषा इनपुट के साथ)

Tags: India, Sachin tendulkar, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link