श्रीलंका तो बस ट्रेलर था…दमदार सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, भारत पहुंची डेंजर खिलाड़ियों की टीम

[ad_1]

हाइलाइट्स

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत, न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे के लिए पहुंच चुकी है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तुरंत बाद एक कड़ी टीम से टक्कर लेने उतरेगी. पाकिस्तान की टीम को वनडे में चित करके भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी है. यहां टीम पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी इसके ठीक बाद इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट चुकी है और यह सीरीज उनके लिए अहम मानी जा रही है.

भारतीय टीम ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ मेजबानी के साथ की और अब एक और टीम के साथ घर पर खेलने को तैयार है. पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म करने के बाद पाकिस्तान से कीवी टीम शनिवार को रवाना हुई थी. भारत पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीर शेयर की.

News18 Hindi

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

Tags: Devon Conway, India vs new zealand, Mitchell Santner

[ad_2]

Source link