विदेशी खिलाड़ी ने IPL 2023 में मचाया गदर, 2 दिन में ध्वस्त भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड, कोई नहीं टिक पाया आगे

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में हर दिन कोई ना कोई धमाका हो रहा है. रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 5 लगातार छक्के जमाकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई. एक दिन बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना डाला. 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारतीय दिग्गज ने यह रिकॉर्ड बनाया था और इसे महज दो दिन में ही तोड़ डाला.

लखनऊ के बैटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार पारी खेल डाली. पूरन ने मैदान पर मुश्किल वक्त में आकर दे दना दन शॉट्स लगाते हुए मैच बनाया. महज 15 गेंद पर 3 चौके और 6 आसमानी छक्के जमाते हुए उन्होंने पचास रन ठोक डाले. इस सीजन में 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया था.

Tags: IPL 2023, Nicholas Pooran

[ad_2]

Source link