यश दयाल ने 5 छक्के खाने से पहले कोच से छुपाई थी जरूरी बात, फैमिली पर पड़ा गहरा असर, मां रात भर रोईं

[ad_1]

हाइलाइट्स

यश दयाल 5 छक्के खाने के बाद तेज बुखार का शिकार हुए.
रिंकू सिंह ने यश के ओवर में ठोके थे लगातार 5 छक्के.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के समापन में महज फाइनल की दौड़ बाकी है. इस सीजन हमें कई बड़े चमत्कार देखने को मिले. जिसमें केकेआर के छुपे रुस्तम साबित हुए रिंकू सिंह के 5 छक्के भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने गुजरात के खिलाफ अपनी सिक्सर किंग वाला प्रदर्शन किया और हार्दिक पंड्या के मुंह से जीत छीन ली. जिसके बाद हर तरफ रिंकू ही रिंकू छा चुके थे. लेकिन उन 5 छक्कों का असर गुजरात की तरफ से आखिरी ओवर फेंक रह यश दयाल और उनकी फैमिली पर गहराई तक पहुंच गया.

यश दयाल उस मैच के बाद कई मुकाबलों तक टीम का हिस्सा नहीं थे. इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि छक्कों का उनकी हेल्थ पर असर था. यश दयाल महज 10 दिन में अपना 8 किलो वजन गंवा देते हैं और उन्हें रिकवर होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अब इस कहानी ने में एक नया राज खुला है जो यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने मीडिया को बताया है. यश दयाल उस मैच से पहले कोच से अपनी फिटनेस को लेकर बात छुपाई और केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उतर गए.

यह बात मुझे और यश को पता थी- चंद्रपाल दयाल

दैनिक भास्कर से बातचीत में यश दयाल के पिता ने बताया, ‘उसे 8 अप्रैल को 1 दिन पहले से बुखार था, यह बात मुझे और यश को ही पता थी. यश ने यह कोच को नहीं बताया, जैसा अक्सर खिलाड़ी करते हैं. मैं भी एक क्रिकेटर रहा हूं. हमने भी ऐसा इस डर से किया है कि बता दिया तो मैच से बाहर हो जाउंगा. अगले दिन यश का फीवर और बढ़ गया था इसके बावजूद उसने मैच खेला. अहम मुकाबलों में यश को सेकेंड लास्ट ओवर दिया जाता है लेकिन इस मैच में यश को आखिरी ओवर दिया गया.’

IPL 2023: क्वालीफायर-2 में बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो कौन होगा धोनी का विरोधी? देखें मौसम अपडेट और रूल्स

उन्होंने बताया, ‘एक भरे स्टेडियम में आखिरी ओवर डालने का प्रेशर और तबियत खराब. मुझे लगता है यश ने जो यॉर्कर डाली वह बाउंसर हो गई. वह अपनी गति से गेंद नहीं फेंक पा रहा था. जैसे छक्के पड़ रहे थे हम सभी झटपटा रहे थे. लेकिन क्या कर सकते थे. कुछ समझ में नहीं आ रहा था. मैच के बाद यश ने फोन पर कहा पापा मेरा दिमाग एक दम फ्रीज हो गया था. बुखार पहले से ही था मैच के बाद और तेजी से बढ़ गया.’

मैंने किसी तरह राधा को समझाया- चंद्रपाल दयाल

यश के पिता ने बताया, ‘बेटे के प्रदर्शन को देख पत्नी रोने लगी थी. मैंने किसी तरह से उन्हें समझाया. उन्होंने मैच के बाद मुझसे कहा कि यश काफी तनाव में है आप उसके पास चले जाइए. अगले दिन मैं दिल्ली पहुंचा और वहां से मोहाली. यश से मिला तो उसे तेज बुखार था. फिर उसके चेकअप हुए. 12 दिन तक यश लिक्विड डाइट पर रहा.’

Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders

[ad_2]

Source link