माफ कीजिएगा… मेरे पास इसका जवाब नहीं है… संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा? जानिए

[ad_1]

हाइलाइट्स

आरसीबी ने राजस्थान को दी बड़ी शिकस्त
बटलर और जायसवाल हुए फेल

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जब राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की टीम आईपीएल के 60वें मैच में ग्राउंड पर उतरी होगी तो, सपने में भी नहीं सोचा होगा कि प्लेऑफ से पहले उसका ये हश्र होगा. आरसीबी ने एकतरफा मैच में राजस्थान को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर कर दिया. मैच के बाद जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से टीम के लचर प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.

आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया
जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई. राजस्थान की टीम महज 10.3 ओवर बल्लेबाजी कर पाई और उसे 112 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वेन पार्नेल (10/3), माइकल ब्रेसवेल (16/2) और कर्ण शर्मा (19/2) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. पावर प्ले में आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गई और इसके बाद उबर नहीं सकी. लीग के दूसरे हाफ में लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने प्रसारकों से कहा, ‘वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है. मैं इसके बारे में सोच रहा था और कहां गलती हुई. माफ कीजिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रभसिमरन सिंह… करियर के 18वें IPL मैच में जड़ी सेंचुरी… नीलामी में 4. 2 करोड़ का हुआ था नुकसान

यशस्वी और बटलर खाता भी नहीं खोल सके
अनुभवी ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सहित राजस्थान के चार बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन केवल चार रन ही बना सके. सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कुछ ही दिनों में उलटफेर हो सकता है. बकौल सैमसन, ‘हम सभी आईपीएल के बारे में जानते हैं. हम जानते हैं कि कुछ दिनों में चीजें बदल सकती हैं. लीग चरणों के आखिर में मजेदार चीजें होती हैं. हमें मजबूत होना होगा, पेशेवर होना होगा और उस खेल के बारे में सोचना होगा.’

राजस्थान नेट रनरेट खराब हुआ
बड़ी हार के कारण राजस्थान का नेट रन रेट खराब हुआ है. टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम की योजना पावरप्ले में अधिक रन बनाने की थी क्योंकि बाद में रन बनाना मुश्किल होता. यह योजना हालांकि विफल रही. उन्होंने कहा, ‘ हम आमतौर पर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया. हमारे प्रदर्शन का आकलन करने में कुछ समय लगेगा. टी20 क्रिकेट की यही प्रकृति है, आपको पावरप्ले में आक्रामक रूख अपनाना होता है. जब आपको पता है कि पिच बाद में धीमी हो जागी तो यह और जरूरी हो जाता है.

Tags: IPL 2023, Jos Buttler, RR vs RCB, Sanju Samson

[ad_2]

Source link