न्यूजीलैंड करेगा वार या पाकिस्तान का करेगा पलटवार, इंडिया में कब और कहां देखें चौथा टी20 लाइव मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार 3 टी20 मैच न्यूजीलैंड में हार चुकी है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. पाक टीम इस मुकाबले में पलटवार के इरादे से उतरेगी वहीं मेजबान कीवी टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी. बाबर आजम को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. बाबर इस सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जड़ चुके हैा लेकिन उनकी टीम को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है.

तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) की ओर से फिन ऐलन (Finn Allen) ने बल्ले से तबाही मचाई थी. उन्होंने 62 गेंदों पर 137 रन की बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी. ऐलन ने अपनी इस पारी में 16 छक्के और 5 चौके जड़े थे. उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इसके अलावा वह टी20 में कीवी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा ?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार (19 जनवरी) को खेला जाएगा.

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा.

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से खेला जाएगा.

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव टेलीकास्ट भारत में कहां देखें?

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव टेलीकास्ट इंडिया में नहीं होगा.

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

  • चौथे टी20 के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की संभावित इलेवन:
    न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन / मैट हेनरी.

    पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ, जमान खान.

    .

    [ad_2]

    Source link