नाथन लॉयन से लेकर आर अश्विन तक, WTC में किसने किए सबसे ज्यादा शिकार, भारतीय बॉलर कहां?

[ad_1]

Most Wicket In WTC 2021-23 Cycle: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत खेले जाने वाले मुकाबलों में विश्व के कई गेंदबाजों ने कमाल के प्रदर्शन किए हैं. क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में कई गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को शानदार जीत दिलाई है. स्पिन से लेकर पेस अटैक तक, सभी गेंदबाजों ने अपनी टीम की सफलता में अहम रोल अदा किया है.

01

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र (ICC WTC 2021-23 Cycle) में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. लॉयन के नाम 19 टेस्ट की 32 पारियों में 83 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 5219 गेंदें फेंकी हैं जिनमें 2239 रन लुटाए हैं. लॉयन ने 26. 97 की औसत से गेंदबाजी की है जबकि उनकी इकोनोमी 2.57 रही है. ऑस्ट्रेलिया की सफलता में लॉयन की अहम भूमिका रही है. उन्होंने पारी में 5 विकेट हॉल 5 बार अपने नाम किया है. मैच में एक बार लॉयन ने 10 विकेट चटकाए हैं. (AFP)

02

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों की 22 पारियों में 67 विकेट चटकाए हैं. रबाडा ने 388.4 ओवर में 1411 रन दिए हैं. उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट है. रबाडा का औसत 21.05 रहा है जबकि इकोनोमी 3.63 रही है. हालांकि वह कभी 10 विकेट हॉल अपने नाम नहीं किए हैं. (AFP)

03

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 13 मैचों (WTC 2021-23 cycle) की 26 पारियों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 483.5 ओवर में 1200 रन दिए हैं. उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट है. इस दौरान अश्विन औसत 19.67 है जबकि इकोनोमी रेट 2.48 रहा है. भारतीय टीम की सफलता में अश्विन का मुख्य रोल रहा है. अश्विन ने 2 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है. (AFP)

04

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. एंडरसन ने 15 मैचों की 28 पारियों में 58 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 519.2 ओवर की गेंदबाजी में 1182 रन खर्च किए हैं. इस दौरान एंडरसन की गेंदबाजी इकोनोमी 2.7 का रहा है जबकि औसत 20.37 है. (AFP)

05

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन (Ollie Robinson) ने 13 मैचों की 25 पारियों में 53 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 408.0 ओवर की गेंदबाजी में 1100 रन लुटाए हैं. रॉबिनसन की बेस्ट गेंदबाजी 81 रन देकर 7 विकेट है. उन्होंने 20.75 की औसत से गेंदबाजी की है जबकि इकोनोमी 2.69 रहा है. (AFP)

[ad_2]

Source link