ऑक्सीजन OS के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 10T,19 मिनट में होगा चार्ज, जानिए क्या हैं फीचर्स

[ad_1]

हाइलाइट्स

वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10T लॉन्च कर दिया है.
OnePlus 10T स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी.

नई दिल्ली. वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10T लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को भारत समेत कई वैश्विक बाजारों में फोन को पेश किया है. इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. OnePlus 10T स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक इसकी सेल 6 अगस्त से शुरू होगी.

फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ 150W का SUPERVOOC एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग विकल्प मिलता है. इसके अलावा फोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है. OnePlus 10T अभी भी प्रीमियम रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. OnePlus 10T में 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है.

OnePlus 10T की कीमत
भारत में OnePlus 10T के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है. फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है. इसके अलावा फोन का एक 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है. फोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें- 50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर से लैस Oppo A77 4G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

OnePlus 10T पर मिलने वाले ऑफर्स
OnePlus 10T Amazon.in पर 44,999 रुपये (बैंक ऑफर्स सहित) की कीमत में उपलब्ध होगा. अमेजन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदारों के लिए 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रहा है. OnePlus 10T के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं. फोन OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Store ऐप, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, क्रोमा स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा.

OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. OnePlus 10T में 16GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसकेअलावा OnePlus 10T तेज और बेहतर अनुभव के लिए UFS 3.1 का उपयोग करता है. फोन में Android 12-आधारित OxygenOS भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.3, GPS , NFC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें- iQOO 9T की आज पहली सेल में पाएं भारी छूट, मिलेगी 12GB RAM और कई खासियत

OnePlus 10T का डिस्पले
इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह sRGB कलर गैमट ​​​​को सपोर्ट करता है, इसमें 10-बिट कलर डेप्थ है, और यह HDR10+ सर्टिफाइड है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस है और इसमें 16GB तक LPDDR5 रैम मिलती है.

OnePlus 10T बैटरी
फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ 150W का SUPERVOOC एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग विकल्प मिलता है. फोन 4,800mAh की बैटरी दी गई है. यह दो अलग-अलग 2,400mAh S1P बैटरी सेल का उपयोग करता है. कंपनी का दावा है कि 150W का फास्ट चार्जर 10 मिनट की चार्जिंग पर एक दिन का चार्ज दे सकती है.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए,OnePlus 10T में डुअल-LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX769 प्राइमरी सेंसर है. कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड शूटर भी शामिल है, साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Tags: Mobile Phone, Oneplus, Smartphone, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link