YouTube वीडियो में ऐसे जोड़ें सबटाइटल, बढ़ जाएगी रीच, जानें तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

YouTube वीडियोज में सबटाइटल एड किए जा सकते हैं
सबटाइल होने से दूसरी भाषा समझने वालों को भी वीडियो देखने में आसानी होती है
YouTube वीडियोज में सबटाइटल होने से वीडियो को अच्छा विस्तार मिलता है

नई दिल्ली. वीडियो क्रिएटर्स, एडिटर्स और प्रोड्यूसर्स समझते हैं कि किसी YouTube वीडियो में सबटाइटल्स एड करना कितना मुश्किल होता है. लेकिन, सबटाइटल एड करने का फायदा ये होता है, आपके वीडियोज को दूसरी भाषा बोलने वाले लोग भी समझ सकते हैं. साथ ही दिव्यांगों को भी इसका फायदा मिलता है. फिलहाल हम आपको यहां YouTube वीडियोज में सबटाइटल एड करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

इसके लिए आपको डेस्कटॉप का इस्तेमाल करना होगा. चूंकि, आप मोबाइल में YouTube Studio ऐप के जरिए अपने वीडियोज में सबटाइटल नहीं एड कर सकते. इसलिए आपको डेस्कटॉप की जरूरत होगी.

YouTube में वीडियो अपलोड करते समय एड करें सबटाइटल:

YouTube Studio ओपन करें और अपने चैनल में लॉगिन करें. इसके बाद अपलोड वीडियोज आइकन पर क्लिक करें और वीडियो अपलोड करना शुरू करें. अपलोड करने की प्रक्रिया के दौरान डिटेल और राइट्स मैनेजमेंट जैसे कई सेक्शन मिलेंगे. इसके बाद जब आप Video Elements में जाएंगे तब आपको Add Subtitles का ऑप्शन मिलेगा. इसके अंदर आपको Add पर क्लिक करना होगा. फिर आपको Upload File, Auto-Sync और Type Manually वाले तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.

Upload File: अगर आपके पास वीडियो में यूज किया गया सेम स्क्रिप्ट है तो आप With timing ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं, अगर आपको अगर टेक्स्ट को सिंक करने की जरूरत हो तो आप Without timing ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां यूट्यूब ऑटोमैटिकली सबटाइटल आपकी वीडियो में सिंक कर देगा.

ये भी पढ़ें: काम की बात! Youtube पर कैसे अपलोड करें Videos, शौक के साथ होगी कमाई भी…
Auto-Sync: आप अपने कैप्शन को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद इन्हें YouTube वीडियो के हिसाब से ऑटो सिंक कर देगा.

Type Manually: इस ऑप्शन में आप सबटाइटल को मैनुअली टाइप कर सकते हैं.

जैसे ही आप ये काम पूरा कर लें सबटाइटल चेक करें और उसे वीडियो के साथ मैच करें. आप एडिट कर टाइमिंग को चेंज भी कर सकते हैं. कोई गलती दिखने पर आप टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: YouTube वीडियो की डिटेल में लिंक कैसे ऐड करें, जानिए बेहद आसान तरीका
इसके बाद आपके वीडियो में सबटाइटल आ जाएंगे. इसके बाद वीडियो पब्लिश होने पर आपको सबटाइटल वीडियो में नजर आने लगेंगे. इसके बाद आपके व्यूअर्स इनेबल सबटाइटल का ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks, Youtube

[ad_2]

Source link