मुंबई. साल 2022 अलविदा कहने को तैयार है. यह साल बॉलीवुड के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा. बॉलीवुड को पीछे छोड़ रीजनल सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल जमकर धूम मचाई. हालांकि कुछ प्रोड्यूसर्स जनता की नब्ज पकड़ने में कामयाब रहे और शानदार फिल्में देकर ना सिर्फ बॉलीवुड की इज्जत बचाई बल्कि अच्छी कमाई भी की है.
इस लिस्ट में करण जौहर (karan johar) द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा (brahmastra part one shiva) के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai kathiawadi) जैसी फिल्में शामिल हैं. इन प्रोड्यूसर्स ने साल 2022 को यादगार बना दिया और बॉलीवुड की डूबती नैया को बचाने में कामयाब रहे.
करण जौहर (karan johar)
बॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर पूरे साल ट्रोलर्स के निशाने पर रहे. बीते कुछ सालों से करण जौहर को नेपोटिज्म जैसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस साल विवादों के बीच भी करण जौहर ने कमाल कर दिया. करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा (brahmastra part one shiva) काफी सफल रही. यह फिल्म बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म आलिया भट्ट की अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. इस फिल्म ने 416 करोड़ रुपये की कमाई कर साल 2022 को यादगार बना दिया. साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करियर की यह सबसे यादगार फिल्म बन गई.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)
साल के शुरुआत 18 फरवरी को रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. यह फिल्म भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से 1 बन गई है. आलिया भट्ट की एक्टिंग की इस फिल्म में जमकर तारीफ हुई. साथ ही इस फिल्म बेस्ट क्रिटिक्स के साथ कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 153. 69 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 209.77 करोड़ रुपये रही है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट के लिए साल 2022 उनके करियर और जिंदगी का सबसे खास साल रहा है. आलिया भट्ट ने इसी साल शादी की थी. इसी साल आलिया ने मां बनने का सौभाग्य पाया है. साथ ही इसी साल आलिया भट्ट ने अपने करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म भी दी है. इतना ही नहीं इस साल आलिया भट्ट (alia bhatt) ने अपने प्रोडक्शन हाउस का भी डेब्यू कराया है.
आलिया भट्ट ने इस साल अपने प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions के बैनर तले डार्लिंग्स ‘Darlings’ बनाई है. हालांकि आलिया ने इस फिल्म के शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिली एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में विजय वर्मा और शैफाली शाह ने दमदार एक्टिंग कर खूब तारीफ बटोरी.
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के पहले हफ्ते की 10 मिलियन (watching hours) घंटे देखा गया था. अब आलिया भट्ट बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. आलिया भट्ट ने अगले साल रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म हर्ट ऑफ स्टोन्स (Heart Of Stone) में नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इस फिल्म में गेल गेडोट के साथ जैमी डोरमेन और मैथिस जैसे बड़े सितारे अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट अब डॉलर्स में कमाई करने को तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aalia bhatt, Bollywood news, Brahmastra movie, Karan johar, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 14:46 IST