WTC Final Prize.jpeg

WTC Final Prize Money का ऐलान, भारत हारा तो भी होगा मालामाल, पाकिस्तान से 8 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी


हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा WTC Final

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. आईसीसी ने इस महामुकाबले की प्राइजी मनी का ऐलान कर दिया. WTC का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.21 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, रनर अप को 8 लाख डॉलर (करीब 6.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

वहीं, टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी पिछली साइकिल (2019-21) के बराबर 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.39 करोड़ रुपये) ही रहेगी. बता दें कि WTC Final 7 से 11 जून तक खेला जाएगा और 12 जून रिजर्व डे के तौर पर रहेगा. पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल में सातवें स्थान पर रहा, उसे प्राइज मनी के तौर पर 1 लाख डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) मिलेंगे. टीम इंडिया को फाइनल हारने के बावजूद पाकिस्तान से 8 गुना अधिक प्राइज मनी मिलेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली साइकिल का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था. केन विलियम्सन की अगुआई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था और उसे खिताब जीतने पर 1.6 मिलियन डॉलर (13.21 करोड़) रुपये ही मिले थे. उस मुकाबले में बारिश के कारण बाधा आई थी और छठे दिन न्यूजीलैंड जीता था. हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

‘मल्ली महफूज हाथों में हैं…’ धोनी ने जिस हीरे को ढूंढा उसकी बहन ‘थाला’ की हुई फैन, माही ने भी दिया एक वचन

IPL 2023 में ढेर…घर में शेर, पंजाब को 18.5 करोड़ का चूना लगाने वाला अपनी धरती पर चमका!

WTC की दूसरी साइकिल में साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर रही थी. उसे प्राइज मनी के तौर पर 4.5 लाख डॉलर मिलेंगे. वहीं, चौथे स्थान पर रहे इंग्लैंड को इनाम के तौर पर 3.5 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, श्रीलंका भी फाइनल की रेस में शामिल था. लेकिन, कीवी टीम से मिली हार के बाद श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गया था. उसे प्राइज मनी के तौर पर 2 लाख डॉलर (1.65 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

छठे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड, सातवें पायदान पर पाकिस्तान, आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज को प्राइज मनी के तौर पर एक-एक लाख डॉलर दिए जाएंगे.

Tags: ICC, India vs Australia, World Test Championship Final, WTC Final



Source link