WTC Final: रोहित शर्मा की अगले 2 दिन बढ़ेगी टेंशन, बारिश फाइनल में डालेगी खलल, देखें कैसा रहेगा मौसम का हाल?

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत ने पहली पारी में बनाए 296 रन.
अगले 2 दिन फाइनल पर होगा बारिश का साया.

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) टीम इंडिया के लिए अभी तक चुनौतियों से भरा रहा है, फिर चाहे बैटिंग की बात करें या बॉलिंग की. तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पकड़ बना रखी है. लेकिन चौथे दिन भारत के सामने एक और चुनौती देखने को मिल सकती है. हालांकि, टीम इंडिया अभी गेम में बनी हुई है लेकिन चौथे दिन बारिश रोहित ब्रिगेड की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. अगले दो दिन फाइनल पर बारिश का साया देखने को मिल सकता है.

फाइनल की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार तरीके से की थी. लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड भारत के सामने दीवार बने और दोनों प्लेयर्स ने शतकीय पारियां खेलीं. हालांकि, दूसरे दिन भारत ने शादनदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 469 रन पर रोक दिया. लेकिन बैटिंग का हाल बेहद खराब देखने को मिला. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अहम अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया को जैसे-तैसे संकट से उबारा है. अब तीसरे दिन कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं और भारत से 296 रन आगे है. भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं लेकिन 10 तारीख को बारिश टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है.

कितने प्रतिशत हैं बारिश के आसार?

WTC Final: मोहम्मद सिराज ने उड़ाई लाबुशेन की नींद, पहले कुर्सी से उठ भागे, फिर दर्द से निकली चीख

शुरुआती 3 दिन द ओवल में मौसम साफ देखने को मिला. लेकिन एक्यूवेदर के अनुसार 10 और 11 तारीख को फाइनल पर बारिश का साया मंडरा सकता है. 10 जून को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है जबकि आखिरी दिन भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. 11 जून को बारिश की संभावना 100 प्रतिशत बताई जा रही है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Team india, WTC Final

[ad_2]

Source link