हाइलाइट्स
शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबला 22 अप्रैल को होगा.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के युवा बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2023 अब तक शानदार रहा है. युवा बल्लेबाज ने कभी शतकों की झड़ी लगाई तो कभी दोहरे शतक से सभी का दिल जीत लिया. अब आईपीएल में शुभमन का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. लेकिन शुभमन गिल सिर्फ अपने प्रदर्शन से ही चर्चा का विषय नहीं बनते बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी समय-समय पर खबरें आती रहती हैं.
शुभमन कभी सारा तेंदुलकर को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी सारा अली खान के जरिए फैंस उनके मजे लेते हैं. युवा बैटर अब एक बार फिर वायरल हो चुके हैं कारण है उनकी दीवानी एक लड़की चंडीगढ़ से मुंबई आने को तैयार है. दरअसल, शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने इंस्टाग्राम के मैसेज पढ़ते नजर आ रहे हैं. पहला मैसेज नूर कौर नाम के अकाउंट से दिखाई देता है. जिसमें लिखा हुआ है, ‘मुझे डेट करो शुभमन, मैं तुम्हारे लिए चंडीगढ़ से मुंबई आने के लिए तैयार हूं.’ शुभमन इस मैसेज को नजरअंदाज कर देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ishan kishan, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 22:17 IST