हाइलाइट्स
विराट कोहली पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए
कोहली मैच के दौरान बांग्लादेशी बैटर को उकसाते हुए नजर आए
भारतीय टीम मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है .
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. विराट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैच के दौरान ग्राउंड पर विपक्षी बैटरपर झल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वाकया कब हुआ? विराट को किसपर पर और क्यों आया गुस्सा? हम आपको बताते हैं.
दरअसल, शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सेशन की शुरुआत में बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hussain Shanto) नॉ स्ट्राइक छोर पर अपने जूते का लेस बांध रहे थे. इस दौरान डगआउट से खिलाड़ी भी ड्रिंक्स लेकर ग्राउंड पर पहुंच गए. तब तीसरे सेशन में 6 ओवर का खेल हो चुका था. ग्राउंड पर रौशनी कम हो रही थी. विराट चाहते थे कि बैड लाइट से पहले खेल को रोका जाए उससे पहले कुछ और ओवर का खेल हो जाए. ऐसे में उन्हें लगा कि यह बैटर समय को जाया कर रहा है. तभी यह देखा गया कि विराट शंटो को उकसाने की कोशिश कर हे थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह शंटों शर्ट खोलने के लिए इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Explained: वर्ल्ड कप खिताब या कुछ और… इंग्लैंड के खिलाड़ियों की IPL Auction में क्यों रही भारी डिमांड? समझिए
IPL Auction में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा… 56.4 करोड़ ले उड़े.. भारत कितने नंबर पर? जानिए
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 11:29 IST