हाइलाइट्स
विराट कोहली का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है
आंखों पर पट्टी बांधे विराट ने साथियों को पहचानने की कोशिश की
नई दिल्ली. विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 अबतक अच्छा बीता है. इस सीजन में उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. कोहली अबतक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं. पिछले मैच में तो कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी की थी और टीम को जीत दिलाई थी. कोहली जितना ऑन फील्ड अपना रंग जमा रहे, उतना ही ऑफ फील्ड भी सुकून में नजर आ रहे हैं और हंसने-हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. ऐसा ही एक वीडियो उनका सामने आया है, जिसमें कोहली ब्लाइंड फोल्ड चैलेंज करते नजर आए.
ब्लाइंड फोल्ड चैलेंज जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि आंखों पर पट्टी बंधी होगी. विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही किया. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों को पहचानना था. इस काम में भी विराट कोहली पीछे नहीं रहे. उन्होंने सबसे पहले दिनेश कार्तिक को उनकी दाढ़ी से पहचाना. शुरू में तो कोहली को कार्तिक को पहचानने में दिक्कत हुई. लेकिन, जैसे ही उनके हाथ मुंह तक पहुंचे, दाढ़ी से उन्होंने कोहली को पहचान लिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज और अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी को तो उन्होंने उनकी घड़ियां छूकर ही पहचान लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, IPL 2023, Rcb, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 10:26 IST