2975847 HYP 0 FEATURE1684862983744

Vastu Tips: बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें! नहीं तो होंगे बर्बाद, दाम्पत्य जीवन में भी होगी परेशानी 


विक्रम कुमार झा, पूर्णिया.आजकल बदलते जमाने में लोग वास्तु के हिसाब से अपने घरों में पौधे और कई आकर्षक चीजें लगाया करते हैं. इसी क्रम में कई लोग अपने घरों को सजाने के लिए वास्तु से उपयोगी संबंधित पौधे तस्वीर एवं अन्य क्रिस्टल के बने आकृतियां भी लगाया करते हैं, जिससे उनके घर काफी चकाचौंध और खूबसूरती बढ़ाई जा सके. हालांकि, इसका नुकसान भी काफी है. सही चीज अगर सही दिशा में नहीं रखते हैं तो उसका नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. आज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स की जानकारी दी जाएगी जिससे आपके घर में खुशहाली और धन-संपत्ति बढ़ेगी.

सही चीजों को सही दिशा देना जरूरी
क्या आप जानते हैं वास्तु के हिसाब से अगर आप अपने घरों में कुछ चीजों को सही दिशा और सही दिशा में नहीं रखते हैं, तो आपके दांपत्य जीवन के साथ-साथ आपके ऊपर कंगाली की भी स्थिति आ सकती है. पूर्णिया के चर्चित पंडित, ज्योतिष और वास्तु शास्त्री मनोत्पल झा बताते हैं कि लोगों को बेडरूम में कई चीजों को रखने से पहले कई चीजों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है. जिससे उनके घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे और उनका दांपत्य जीवन भी बेहतर हो सके.

बेडरूम में भूलकर भी ना रखें यह चीज, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद
पूर्णिया के वास्तु शास्त्री मनोत्पल झा कहते हैं कि अपने शयनकक्ष या बेडरूम में बेड के आमने-सामने ड्रेसिंग टेबल नहीं लगाने चाहिए, जिसमें आप की तस्वीरें दिखती हो. आईना को किनारे रखना चाहिए. बेडरूम में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. बेडरूम में जूते चप्पल बिल्कुल ना रखें. बेडरूम में धारदार वस्तुए नहीं रखनी चाहिए.

बेडरूम में कभी भी कांटेदार इनडोर प्लांट को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. बेडरूम में झाड़ू को बिल्कुल नहीं रखें. बेडरूम में कभी भी खराब पड़े या बंद विद्युत उपकरण नहीं रखने चाहिए.

इन बातों का भी रखें ख्याल
बेडरूम में देवी देवताओं के क्रोधित मुद्रा में तस्वीर या मूर्ति को नहीं रखना चाहिए. अगर रखना हो तो हंसता हुआ मूर्ति रख सकते हैं. बेडरूम में चालीसा या धर्म ग्रंथ जैसी अन्य कई धार्मिक किताबों को भी नहीं रखना चाहिए. पंडित जी कहते हैं कि कई लोग अपने बेडरूम के सिरहाने में पानी की बोतल खाने पीने के कुछ सामग्री तेल सहित अन्य चीजों को रख लेते हैं. लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए इन चीजों को अपने बेडरूम से लगभग 2 मीटर की दूरी पर रखें.

.

FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 15:09 IST



Source link