नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण. पूर्वी चंपारण के पताही थाना अंतर्गत बेलाही राम गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद एवं मंजू देवी के बड़े पुत्र अनुपम आनंद किशोर ने यूपीएससी 2022 के फाइनल रिजल्ट में 498वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. अनुपम किशोर ने बताया कि उनके पिताजी डिफेंस में जॉब करते हैं. इसलिए उनका ज्यादातर समय गुजरात एवं महाराष्ट्र में बीता है. इस दौरान जामनगर गुजरात सेंट्रल स्कूल से उन्होंने मैट्रिक एवं इंटर, जबकि 2019 में नागपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद सितम्बर 2021 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
अनुपम ने बताया कि उन्होंने पहला प्रयास 2019 में और दूसरा प्रयास 2020 में किया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद वे 2021 में वे दिल्ली चले गए और एक प्राइवेट कोचिंग ज्वाइन. तीसरा प्रयास 2022 में किया. यह प्रयास सफल रहा एवं 498वां रैंक आया. हालांकि, अनुपम ने बताया कि वे अपने इस रैंक से संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि प्रयास आईएएस के लिए था. वो एक बार फिर से चौथे प्रयास में जुट गए हैं.
इंटरव्यू में बेसिक प्रश्न पूछे गए
अनुपम बताते हैं कि जब मैं इंटरव्यू देने गया था तो मैं सोच कर गया था कि काफी बड़े-बड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इंटरव्यू में काफी बेसिक एवं सिलेबस की गहराई से प्रश्न पूछे गए. जैसे पॉलिटिक्स क्या होता है…? हालांकि मैंने इसका जवाब दिया था, लेकिन वह मेरे जवाब से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे. क्योंकि मेरा ऑप्शनल सब्जेक्ट राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध था, इसलिए मुझसे इस विषय में ज्यादा प्रश्न पूछे गए.
अनुपम कहते हैं कि क्योंकि मेरा संबंध मोतिहारी से था तो इस दौरान मुझसे मोतिहारी से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. अंग्रेजी साहित्यकार जॉर्ज ऑरवेल के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. तैयारी के दौरान लोग बीच में ही अपना मोटिवेशन खो देते हैं. इसके लिए जरूरी है कि अच्छा सर्कल, अच्छे दोस्त व अच्छे मेंटर होने चाहिए, जो हमेशा आपको मोटिवेट करें.
.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 10:37 IST