Unique Wedding: दूल्हे के साथ बिंदौली में दुल्हन भी हुई घोड़ी पर सवार, राहगीरों के ठिठक गए कदम

[ad_1]

हाइलाइट्स

बारां के छबड़ा कस्बे में हुई अनोखी शादी
दूल्हा-दुल्हन ने घोड़ी पर बैठकर लगाया काला चश्मा
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं शादी के फोटो

बारां. राजस्थान में ब्याह शादियां इन दिनों बड़े बदलाव के दौर (Wedding trends changed) से गुजर रही हैं. बदलते जमाने में दुल्हनें भी दूल्हे (Bride and Groom) वाली रस्में करने से नहीं हिचकिचा रही हैं. राजस्थान में लड़कियों को लड़के के बराबर तरजीह देने के लिए काफी समय से दुल्हनों को भी घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली जाने लगी है. लेकिन इस मामले में राजस्थान में पिछड़ा माना जाने वाला बारां जिला अब उससे भी दो कदम आगे निकल गया है. यहां हाल ही में हुई एक शादी में दूल्हे के साथ ही दुल्हन को भी घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिंदौली निकाली गई. यह नजारा देखकर राहगीरों के कदम भी ठिठक गए.

दूल्हा-दुल्हन की एक साथ बिंदौली निकाले जाने का यह मामला कोटा संभाग के बारां जिले के छबड़ा कस्बे से जुड़ा है. छबड़ा निवासी शिक्षक गोविंद जांगिड़ की बेटी कामेक्षा जांगिड़ की हाल ही में शादी हुई है. गोविंद जांगिड़ के चार बेटियां ही हैं. उनके कोई बेटा नहीं है. गोविंद जांगिड़ ने अपनी बेटियों की परवरिश बेटों की तरह ही की है. उनका मानना है कि बेटियों को भी बेटों की तरह बराबर मानना चाहिए. उन्हें भी वही दर्जा दिया जाना चाहिए जो बेटों को दिया जाता है. ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ की पैरवी करने वाले गोविंद जांगिड़ चाहते हैं कि उनकी बेटियों के सभी अरमान पूरे होने चाहिए.

शादी के मंडप में बुलेट से फेरे लेने आई दुल्हनिया, धमाकेदार एंट्री ने मेहमानों को चौंकाया

आपके शहर से (बारां)

दूल्हा-दुल्हन ने काला चश्मा लगाकर अपना टशन भी दिखाया
इसी उद्देश्य से उन्होंने दूल्हे के साथ ही अपनी दुल्हन बेटी कामेक्षा की भी बिंदौली निकलवाई. कामेक्षा की शादी छबड़ा के ही धननगर निवासी सुनील जांगिड़ से हुई है. लिहाजा दोनों की अलग-अलग बिंदौली नहीं निकालकर एक साथ बिंदौली निकाली गई. इसमें वर वधू दोनों पक्ष के लोग जमकर नाचे. बिंदौली के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने काला चश्मा लगाकर अपना टशन भी दिखाया. शादी में परिजनों ने जमकर एंजॉय किया.

दुल्हन ने टॉय पिस्टल से पटाखे भी छोड़े
यही नहीं शादी में कुछ अलग हटकर करने की चाह में दुल्हन अगले दिन मंडप में खास अंदाज में पहुंची. दुल्हन कामेक्षा शादी के मंडप में बुलेट बाइक चलाकर पहुंची. दुल्हन का यह रूप देखकर वहां मौजूद मेहमान और हैरान रह गए. बाद में दुल्हन ने यहां टॉय पिस्टल से अलग अंदाज में पटाखे भी छोड़े. अब इस शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.

Tags: Baran news, Marriage news, Rajasthan news, Unique wedding

[ad_2]

Source link