हाइलाइट्स
पुतिन ने पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम को बहुत पुराना बताया है.
अमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है.
पैट्रियट क्रूज मिसाइलों, कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों को काफी ऊंचाई से मार गिराने में सक्षम है.
मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन में चल रही जंग के बीच कीव को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम (Patriot air defence system) भेजने के अमेरिका के फैसले के बाद कहा कि पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम बहुत पुराना पड़ चुका है और वे इसे तबाह कर देंगे. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ( Pentagon) ने इस हफ्ते यूक्रेन ( Ukraine) के लिए अतिरिक्त 850 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा सहायता की घोषणा की है. इससे जो बाइडन प्रशासन की शुरुआत के बाद से कीव के लिए कुल सैन्य सहायता 21.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. इस नई अमेरिकी सहायता में पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल था. जो क्रूज मिसाइलों, कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों को काफी ऊंचाई से मार गिराने में सक्षम है.
व्लादिमीर पुतिन ने संवाददाताओं से कहा कि ‘ऐसा कहा जाता है कि पैट्रियट सिस्टम को यूक्रेन भेजा जा सकता है. उन्हें ऐसा करने दो, हम पैट्रियट को भी तबाह कर देंगे और उन्हें इसको बदलने या नया सिस्टम बनाने के लिए कुछ और भेजना होगा.’ पुतिन ने यह भी कहा कि पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी जंग को और बढ़ाएगी. पुतिन ने कहा कि ‘हम इसे ध्यान में रखते हैं और वहां भेजी जाने वाली हर चीज को गिनते हैं. डिपो में कितने सिस्टम हैं, वे कितना और और कितनी तेजी से बना सकते हैं और वे कितने जरूरी कर्मियों को प्रशिक्षित कर सकते हैं. इन सबका हिसाब रखा जाता है.’
रूसी नौसेना के पास है वो हाइपरसोनिक मिसाइल, जिसकी दुनिया में नहीं कोई बराबरी: पुतिन का बड़ा दावा
पुतिन ने ये टिप्पणी यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल की आपूर्ति के समझौते पर एक सवाल के जवाब में की. इसके बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोजिमिर जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा के दौरान समझौता हुआ था. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम को एक ‘पुराना सिस्टम’ बताकर खारिज कर दिया और कहा कि यह हमारे S-300 की तरह काम नहीं करता है. यूक्रेन में जंग के बारे में पुतिन ने कहा कि रूस संघर्ष को जल्द खत्म करने का लक्ष्य बना रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, S-400 Missile System, Ukraine News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 06:33 IST