हाइलाइट्स
ट्वाइस बेक्ड पोटेटो को आप एक साथ कई लोगों के लिए तैयार कर सकते हैं.
इसे बनाने में न सामग्री की जरूरत पड़ती है और न ही समय अधिक लगता है.
Twice Baked Potatoes Recipe: सर्दियों में गर्मा-गर्म खाने की बात ही और होती है. जैसे ही सर्दियों का सीजन आता है, लोगों के लिए फूड ऑप्शन और भी खुल जाते हैं. लेकिन, वही तला-भुना खाना आपके पेट की सेहत को बिगाड़ सकता है. तो इससे बचने के लिए क्या करें? इसके लिए तैयार करें घर पर ही बिना तला, बिना मसाले वाला, लेकिन चटपटा स्वादिष्ट नाश्ता. जी हां, आप बिना एक्सेसिव ऑइल और मसाले के भी घर में जबरदस्त डिश तैयार कर सकते हैं, जो आपके मुहं का स्वाद बना देगा. क्या है ये डिश आईये आपको बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं ट्वाइस बेक्ड पोटेटो की, जी हां एक ऐसी डिश जिसके लिए आपको जरूरत होगी बस कुछ आलुओं की, थोड़ा सा चीज और स्वादानुसार नमक की. तो ये डिश कैसे तैयार करना है और इसके लिए आपको क्या-क्या सामग्री चाहिए. आईए आपको बताते हैं.
ट्वाइस बेक्ड पोटेटो के लिए सामग्री
आलू- 4-5
दूध- आधा कप
सॉर क्रीम- आधा कप
चेडर चीज – आधा कप
सरसों का तेल
काली मिर्च पाउडर- आधा टी-स्पून
चिली फ्लेक्स
ओरिगेनो
हरी धनिया पत्ती
नमक- स्वादानुसार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 07:01 IST